हादसा. जिले के चार प्रखंडों में एक-एक बच्चे काल के गाल में
Advertisement
डूबने से चार लोगों की मौत
हादसा. जिले के चार प्रखंडों में एक-एक बच्चे काल के गाल में सहरसा टोली : जिले के विभिन्न जगहों पर डूबने से चार बच्चों की मौत हो गयी है. कहरा प्रतिनिधि के अनुसार, सदर थाना क्षेत्र के सुलिंदाबाद में छठ पूजा को लेकर शुक्रवार को सुबह अपनी मां के साथ छठ घाट पोखर पर गये […]
सहरसा टोली : जिले के विभिन्न जगहों पर डूबने से चार बच्चों की मौत हो गयी है. कहरा प्रतिनिधि के अनुसार, सदर थाना क्षेत्र के सुलिंदाबाद में छठ पूजा को लेकर शुक्रवार को सुबह अपनी मां के साथ छठ घाट पोखर पर गये 12 वर्षीय सूरज कुमार की स्नान के दौरान पोखर में डूबने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, सुलिंदाबाद पंचायत वार्ड नंबर 2 निवासी राजकुमार शर्मा का छोटा पुत्र था. राजकुमार शर्मा की पत्नी इंकू देवी छठ मना रही थी. इस बार का छठ मृतक परिवार वालों के लिए खास था.
क्योंकि मृतक सूरज का शुक्रवार को मुंडन संस्कार भी होना था. इसी कारण भी सूरज अपने परिवार के साथ अपने छठ व्रती मां के साथ छठ घाट पोखर गया था एवं स्नान करने लगा. इसी दौरान पैर फिसल जाने के कारण अधिक पानी में चला गया. परिजनों द्वारा शोर मचाने पर लोगों द्वारा उसे पानी से निकाला गया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सूरज अपने चार भाई और एक बहन में सबसे छोटा था.
उसके इस असामियिक निधन से परिवार सहित पुरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. सूचना मिलने पर पंचायत के मुखिया तलत प्रवीण, सरपंच शबनम कुमारी, वार्ड सदस्य बिहारी सादा, मसीह ईमाम पप्पू, अनिल ठाकुर, रतन राय आदि ने सदर थाना सहित सीओ, बीडीओ को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज प्रशासन से आपदा के तहत राहत की मांग की है.
सत्तरकटैया प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के बिहरा स्थित एक छठ घाट पोखर में डूब कर एक बालक की मौत हो गयी है. जिसके कारण मातम का माहौल छाया हुआ है. छठ पूजा के दौरान माताएं पुत्र प्राप्ति एवं उसके मंगल कामना के लिए वर मांगती हैं. लेकिन बालक की मौत ने परिवार को झकझोर कर रख दिया है. मिली जानकारी के अनुसार बिहरा वार्ड नंबर 14 निवासी सुधीर राम का 10 वर्षीय पुत्र मन्नू कुमार अपने माता पिता के साथ पोखर स्थित छठ घाट पर अर्घ देने गया. अर्घ देने के बाद अन्य बच्चों के स्नान करने लगा. स्नान करते हुए अधिक पानी में चला गया और डूब गया. कुछ घंटों के बाद जब खोजबीन करते हुए पिता पोखर में गये तो बच्चे को खोजा गया.
ढाई घंटे बाद निकाला जा सका शव
बनमा इटहरी प्रतिनिधि के अनुसार, ओपी क्षेत्र के महारस पंचायत में छठ के दौरान अर्घ देने के क्रम में महारस शर्मा टोला निवासी चंदेश्वरी शर्मा के 6 वर्षीय बिट्टू कुमार की मौत गांव के ही पोखर में पानी में डूबने से हो गयी. ढ़ाई घंटे बाद पानी से शव को निकाला गया. शव के निकलते ही परिवार में मातमी सन्नाटा पसर गया. इधर घटना की सूचना पर पहुंची ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया. सूचना पर पहुंचे पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बैजनाथ यादव ने तत्काल मृतक के परिजन को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 25,000 रुपये की नकद राशि देने की बात कही.
सोनवर्षाराज प्रतिनिधि के अनुसार, बसनही थाना क्षेत्र के मंगवार पंचायत बीते शाम अस्ताचल सूर्य को अर्घ लेने के मौके पर एक 15 वर्षीय बालक की मौत पोखर में डूबने से हो गयी. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार मंगवार पंचायत स्थित विषहरी भगवती मंदिर के प्रांगण स्थित पोखर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ अस्तांचल सूर्य को अर्घ देने के लिए जमा थी. उसी समय पंचायत स्थित नासिक टोला निवासी विशेश्वर शर्मा का 15 वर्षीय पुत्र बिहारी कुमार भी पोखर में स्नान कर रहा था. नहाने के क्रम में गहरे पानी में डूब गया. लोगों को इसकी जानकारी काफी विलंब से मिली. काफी मशक्कत के बाद बीती रात शव को पोखर से बाहर निकाला जा सका. घटना की सूचना मिलते ही सोनबरसा के सीओ राम अवतार यादव, मुखिया विकास सिंह, समिति सदस्य चंदन सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement