सोनवर्षाराज : क्षेत्र के महुआ उत्तरबाड़ी पंचायत के मुखिया के कारनामे भी अजीब हैं. महुआ बाजार स्थित मछली बाजार से रघुनाथपुर सीमा तक जाने वाली सड़क पर मुखिया पति द्वारा पहले मिट्टी भरायी कर ईंट सोलिंग की गयी. उसी सड़क की सोलिंग की ईट को एक वर्ष बाद मुखिया द्वारा अपने सगे संबंधियों के माध्यम से उखड़वा कर अपने घर के पीछे जमा करवाया जा रहा है. इस घटना से आम लोगों के बीच चर्चा का बाजार गर्म है. पहले सड़क को बनवाना पुन:
एक वर्ष के बाद सड़क की ईंट को उखाड़ कर घर ले जाने का मामला लोगों के लिए कौतुहल का विषय बना हुआ है. घटना के बाबत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महुआ बाजार स्थित मछली पट्टी से मुखिया के गांव दोतारा होते हुए रघुनाथपुर सीमांकन तक पंचायत के मुखिया पति द्वारा निर्वाचित होने के वर्ष में ही सड़क का निर्माण कर लोगो की वाहवाही ली गयी. बकायदा मनरेगा से आठ भाग में उपरोक्त सड़क का प्राक्कलन भी तैयार किया गया. इसी बीच पंचायत की पूर्व मुखिया मंजुला देवी के पुत्र रंजीत साह की हत्या कर दी गयी. जिसमें मुखिया पति बुचो मंडल नामजद अभियुक्त के रूप में शामिल किया गया.
फलस्वरूप मुखिया पति फरार हो गया. जिस वजह से सड़क प्राक्कलन बनने तक ही सीमित रह गया और योजना की स्वीकृति विभाग द्वारा नहीं मिल पायी. इस बीच बिहार सरकार के आरइओ द्वारा महुआ बाजार से रघुनाथपुर सिमान तक के सड़क के निर्माण कार्य की अनुमति दे दी गई. ऐसे में मुखिया द्वारा उक्त सड़क में लगाए गए खर्च को ऊपर करने का एक मात्र रास्ता सडक में लगी ईंट को उखाड़ कर बेच देना ही उचित लगा. फलस्वरूप अपनी ही बनायी सड़क को मुखिया द्वारा तोड़वा दिया गया.