अलग-अलग जगहों पर हुई घटना
सिमरी : बख्तियारपुर थाना अंतर्गत कनरिया ओपी के सीमर टोका गांव में शनिवार शाम छह वर्षीय गोपाल कुमार की नदी में डूब कर मौत हो गयी. कनरिया ओपी अध्यक्ष धर्मवीर साथी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया गया है. वहीं दूसरी ओर सलखुआ थाना अंतर्गत चिड़ैया ओपी के सहुरिया के बसाही मुसहरी निवासी रणजीत सादा की पुत्री नौ वर्षीय काजल कुमारी की नदी में डूब कर मौत हो गयी. चिड़ैया ओपी अध्यक्ष राजीव लाल पंडित ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की प्रक्रिया की जा रही है.
वहीं, सिमरी बख्तियारपुर थाना अंतर्गत रंगीनियां गांव के समीप पोखर में नहाने के दौरान डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी. जानकारी मुताबिक रंगीनिया गांव स्थित नहर के समीप पोखर में नहाने के दौरान मो कलाम के करीब बारह वर्षीय पुत्र शाहबुद्दीन की मौत पानी में डूबने से हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शाहबुद्दीन नहर के समीप एक पोखर में अपने तीन-चार दोस्तों के साथ नहा रहा था कि उसी क्रम में उसकी पांव फिसल गयी और वह अधिक पानी में डूब गया. जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
वहीं घटना की सूचना पर बख्तियारपुर थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की सूचना पर भाजपा नेता रितेश रंजन, समाजसेवी अबु ओसामा, हसनैन मोहसिन, वार्ड पार्षद नरेश कुमार निराला आदि घटनास्थल पर पहुंच कर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया और जिला प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की.