22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाला खुदवाया, उसमें पानी पहुंचाने की नहीं की व्यवस्था

वार्ड नंबर आठ व नौ की कई सड़कों पर अभी भी बहता है पानी गंदे व सड़ांध पानी के जमाव से बनी है मुसीबत, चूना-ब्लीचिंग तक का नहीं कराया छिड़काव सहरसा : बीते जुलाई महीने से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है. प्रारंभिक समय में ही हुई बौछार से शहर के अधिकतर मुहल्लों में […]

वार्ड नंबर आठ व नौ की कई सड़कों पर अभी भी बहता है पानी
गंदे व सड़ांध पानी के जमाव से बनी है मुसीबत, चूना-ब्लीचिंग तक का नहीं कराया छिड़काव
सहरसा : बीते जुलाई महीने से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है. प्रारंभिक समय में ही हुई बौछार से शहर के अधिकतर मुहल्लों में जलजमाव हो गया था. लेकिन उस जमा पानी के निकास के लिए नगर परिषद ने कुछ भी नहीं किया.
मुहल्लों में जमा पानी को अपने हाल पर छोड़ दिया गया. यहां तक कि सड़ांध मार रहे इस जमा पानी पर अब तक न तो चूना और न ही ब्लीचिंग पाउडर का ही छिड़काव किया गया है. इससे मुहल्लों में महामारी फैलने की आशंका बढ़ती जा रही है. हां, शहर की मुख्य सड़कों के किनारे कच्चा नाला खोद वहां जमे पानी को नाले का रास्ता दिखाने का प्रयास किया गया है.
सड़क बन जाता है नाला: शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर आठ व नौ जलजमाव के लिहाज से सर्वाधिक ग्रस्त इलाका रहा है. हल्की सी बारिश में भी यहां सड़कों पर पानी का ठहर जाना तय रहता है. तेज बारिश हुई तो कई घरों में भी पानी प्रवेश कर जाता है. चूंकि इस मुहल्ले में कहीं नाले की व्यवस्था नहीं है.
लिहाजा पानी को आगे बढ़ने का रास्ता नहीं मिल पाता है. चारों ओर से डाउन होने के कारण भी आसपास के इलाके से पानी इन्हीं मुहल्लों में गिरता है. इस कारण भी यहां की सड़कें नाले में तब्दील हो जाती है और मुहल्ले में जल्द ही पानी जमा हो जाता है.
कई सड़कें हो जाती हैं ठप: नगर परिषद कर लापरवाही का आलम यह है कि जुलाई महीने में हुई पहली बारिश के जमा पानी को अब तक नहीं निकाला गया है. सड़कों पर जमा पूरी तरह सड़ चुके पानी से ही लोगों को गुजरना पड़ रहा है. इन दोनों वार्ड में कई ऐसी सड़कें भी हैं.
जहां बरसात के महीने में लगभग दो माह तक पानी जमा रहता है और उस होकर आवागमन पूरी तरह ठप हो जाता है. वार्ड नंबर नौ में न्यू कॉलोनी को सराही मुहल्ले से जोड़ने वाली दो प्रमुख सड़कों का वही हाल है. सराही चौक से चूरा मिल होते न्यू कॉलोनी व गांधी पथ को जोड़ने वाली एवं सराही स्थित मोबाइल टावर के बगल से पीके हॉस्पिटल होते न्यू कॉलोनी को जोड़ने वाली सड़क पर अब भी पानी जमा है.
नाले का नहीं किया उपयोग: इधर वार्ड नंबर आठ में धीरज कुमार सिंह के घर से दक्षिण और पश्चिम एवं राजेश वर्मा के घर से पश्चिम जाने वाली सड़क की भी काफी बुरी स्थिति रहती है. अभी भी कुंदन कुमार के घर से आगे तक सड़क पर पानी जमा है.
मुहल्लेवासियों के बार-बार निवेदन व आग्रह करने पर सदर एसडीअो व नप के कार्यपालक पदाधिकारी ने आ स्थिति का जायजा भी लिया था. उन्होंने इस पानी के निकासी के लिए वार्ड नंबर नौ में पीएचइडी कॉलोनी परिसर से सटे कच्चा नाला भी खुदवाया. लेकिन सड़क पर जमा पानी को उस कच्चा नाला में पहुंचाने की कोई व्यवस्था नहीं की. एक बार भी पंपसेट नहीं लगवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें