28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पीएम आवास योजना का पैसा लेकर घर नहीं बनाने वाले दो लोग गिरफ्तार, सात और लाभुकों पर कार्रवाई करेगी पुलिस

इन दोनों के साथ नौ लाभुकों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सभी पर पैसा लेकर आवास नहीं बनाने का आरोप है. प्राथमिकी के आलोक में पुलिस कार्रवाई करने में जुटी है.

रोहतास. बिहार पुलिस ने प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा लेकर घर (मकान) नहीं बनाने वाले दो लाभुकों को गिरफ्तार किया है. दोनों की गिरफ्तारी नासरीगंज थाना क्षेत्र स्थित बरडीहां गांव से शनिवार की देर शाम हुई. आरोपित आपस में पिता-पुत्र हैं. दोनों ने अलग-अलग मकान निर्माण के लिए पीएम आवास योजना के तहत राशि ली थी, लेकिन समय से घर का निर्माण नहीं कराया. रोहतास जिले में इस योजना के तहत गिरफ्तारी की पहली कार्रवाई हुई है. इससे ऐसे लाभुकों में हड़कंप है, जिन्होंने पैसा लेकर घर नहीं बनाया है.

इस योजना के तहत मकान बनाने के लिए प्रति लाभुक तीन किस्तों में 1.20 लाख रुपये की राशि दी जाती है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि पीएम आवास योजना के रुपये लेकर घर नहीं बनाने वाले पोखरहां पचायत क्षेत्र के बरडीहां गांव के संतोष भुइंया और उसके बेटे धनजी भुइंया को गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों के साथ नौ लाभुकों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सभी पर पैसा लेकर आवास नहीं बनाने का आरोप है. प्राथमिकी के आलोक में पुलिस कार्रवाई करने में जुटी है.

गौरतलब है कि नासरीगंज प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के नौ लाभुकों पर पीएम आवास योजना के रुपये लेकर मकान का निर्माण नहीं कराने के मामले में पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार ने नासरीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इधर, वर्तमान प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद जफर इमाम ने बताया कि उक्त सभी नौ लाभुकों को वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए रुपये दिये गये थे. इनके विरुद्ध कई बार व्हाइट व रेड नोटिस निर्गत किया गया था. बावजूद इसके संबंधित लोगों ने सरकारी राशि का उचित उपयोग नहीं किया.

Also Read: बिहार में मिले 5410 पॉजिटिव, 5809 मरीज हुए ठीक, प्रदेश में पहली बार कोरोना संक्रमण दर घटी और रिकवरी बढ़ी

डीएम के निर्देश पर ऐसे नौ लाभुकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई थी. इनमें दो की गिरफ्तारी की सूचना मिली है. अन्य सात लाभुकों में पडूरी पंचायत के बबुरिया बिगहा गांव के जगमोहन रजवार, अतिमी पंचायत के महदेवा गांव के राजनारायण पासवान, इटिम्हा पंचायत के जीनाधुस गांव के सूचित कुमार-करमु राम, पवनी पंचायत के पवनी गांव के संजय भुइंया, परसियां पंचायत के अमोलवा गांव के सुरेश पासवान व आमियावर पंचायत की अमियावर गांव निवासी सविता देवी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें