सासाराम शहर : बिहार शिक्षा परियोजना के समावेषी शिक्षा विभाग के अंतर्गत गुरुवार को शिवसागर प्रखंड के मोरसराय स्थित केयर सेंटर सह संसाधन कक्ष मध्य विद्यालय मोरसराय में दिव्यांगता जांच शिविर लगी़ इसमें दिव्यांग छात्रों का अस्थि, श्रवण, दृष्टि आदि की जांच की गयी़ शिविर में चेनारी, शिवसागर, सासाराम, करगहर, कोचस, नोखा, संझौली, दिनारा, दावथ व सूर्यपुरा प्रखंड के करीब तीन सौ बच्चों की दिव्यांगता की जांच की गयी.
जाचोंपरांत दिव्यांगता के आधार पर छात्रों को ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, वैशाखी, हियरिंग एड मशीन व ब्रेल किट दिया जायेगा. जांच शिविर के आयोजन में एलिम्वको कानपुर के प्रतिनिधि सुनील कुमार, ऑडियोलॉजिस्ट राजीव कुमार, राकेश कुमार, शिवशंकर कुमार, सत्येंद्र मिश्रा, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ संजय कुमार, केयर सेंटर प्रभारी दिनेश कुमार, विनोद कुमार सिंह, आरती वर्मा, अजय कुमार, जयगोविंद सिंह, कैंप प्रभारी, संदीप कुमार सिंह का सहयोग सराहनीय रहा.