Advertisement
पत्रकार के घर हमला
सासाराम (रोहतास) : मॉडल थाना क्षेत्र के फजलगंज मुहल्ले में पत्रकार अनुराग शरण के घर पर रविवार की रात असामाजिक तत्वों ने हमला किया. असामाजिक तत्व घंटे भर तक तांडव मचाते रहे. लेकिन, चंद गज की दूरी पर स्थित मॉडल थाना की पुलिस नहीं पहुंची. जानकारी के अनुसार, रविवार की शाम पड़ोसी सुशील कुमार सोनी […]
सासाराम (रोहतास) : मॉडल थाना क्षेत्र के फजलगंज मुहल्ले में पत्रकार अनुराग शरण के घर पर रविवार की रात असामाजिक तत्वों ने हमला किया. असामाजिक तत्व घंटे भर तक तांडव मचाते रहे. लेकिन, चंद गज की दूरी पर स्थित मॉडल थाना की पुलिस नहीं पहुंची.
जानकारी के अनुसार, रविवार की शाम पड़ोसी सुशील कुमार सोनी के घर से पानी को ले कर महिलाओं में विवाद हुआ था.
आस-पास के लोगों ने मामले को शांत करा दिया. इसके बाद करीब दो दर्जन की संख्या में आये असामाजिक तत्वों ने घर के बाहर खड़ी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. उस समय पत्रकार अपने मित्रों व परिवार के साथ मॉडल थाना गये थे. इस संबंध में रात में पहुंची पुलिस क्षतिग्रस्त बाइक को थाना ले गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष मोहम्मद इरफान ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement