Advertisement
सड़क बनाने की लगायी गुहार
अकोढ़ीगोला (रोहतास) : धरहरा गांव के भुइया टोला के लोगों ने बुधवार को सीओ के समक्ष पथ निर्माण के लिए गुहार लगायी है. ग्रामीण सुनीता देवी, कलावती देवी, सत्येंद्र भुइया, नागा भुइया सहित दर्जनों लोगों ने अंचल कार्यालय में पहुंच कर सीओ से भुइया टोला के सड़क निर्माण की मांग की है. ग्रामीणों का कहना […]
अकोढ़ीगोला (रोहतास) : धरहरा गांव के भुइया टोला के लोगों ने बुधवार को सीओ के समक्ष पथ निर्माण के लिए गुहार लगायी है. ग्रामीण सुनीता देवी, कलावती देवी, सत्येंद्र भुइया, नागा भुइया सहित दर्जनों लोगों ने अंचल कार्यालय में पहुंच कर सीओ से भुइया टोला के सड़क निर्माण की मांग की है.
ग्रामीणों का कहना था कि कई बार जन प्रतिनिधियों से रास्ता के दुर्दशा के बारे में अवगत कराया, लेकिन कोई भी हम लोगों की व्यथा पर ध्यान नहीं दिया. लोगों का कहना था कि घर तक जाने का रास्ता नहीं है. किसी तरह खेतों के मेड़ से हो कर जाना पड़ता है.
इससे किसानों से बातें भी सुननी पड़ती है. इसको ले कर किसानों द्वारा कई बार रास्ता भी बंद कर दी जाती है. इस टोला के लोग किसी तरह से घरों से बाहर निकलते हैं. क्योंकि, अपना रास्ता नहीं है. सीओ विकास कुमार ने जांच करते हुए यथोचित मदद करने की आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement