Advertisement
समस्याओं के समाधान बिना नहीं निकालने देंगे नदी से बालू
सोन नदी से सरकारी स्तर पर बालू निकासी के विरुद्ध ग्रामीणों ने की बैठक नौहट्टा : प्रखंड में सोन नदी से सरकारी स्तर पर बालू निकासी के विरुद्ध ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों ने एक बैठक देबीपुर मंदिर परिसर में की. जिसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया जयराम मिश्र ने की. उन्होंने बताया कि प्रखंड के लगभग सभी बालू […]
सोन नदी से सरकारी स्तर पर बालू निकासी के विरुद्ध ग्रामीणों ने की बैठक
नौहट्टा : प्रखंड में सोन नदी से सरकारी स्तर पर बालू निकासी के विरुद्ध ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों ने एक बैठक देबीपुर मंदिर परिसर में की. जिसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया जयराम मिश्र ने की.
उन्होंने बताया कि प्रखंड के लगभग सभी बालू घाटों में दर्जनों किसानों की जमीन बाढ़ के समय हर वर्ष सोन के गोद में समा जाता है जिसकी सरकार द्वारा किसी को किसी भी प्रकार की मुआवजा नहीं दी जाती है इस प्रकार सोन किनारे की अधिकांश भूमि किसानों की रैयती है फिर सरकार के आदेशानुसार भला घाट की बंदोबस्ती कैसे होगी़ पूर्व मुखिया देवनंदन महतो ने कहा कि यहां के गरीब बेरोजगार किसान बाढ़ सुखाड़ तथा जंगली जानवर के उत्पात को सहते किसी तरह अपने परिवार का पेट पालते हैं. जिले के अंतिम छोर पर बसे प्रखंड की भौगोलिक बनावट अजब है, यह पहाड़ी वन क्षेत्रों और सोन नदी से घिरे होने के कारण दो किलोमीटर चौडाई वाला लंबा प्रखंड हैं. यहां से बालू पत्थर को बाहर ले जाना संभव नहीं हैं. केवल गरीब परिवार किसी तरह अपने छत के निर्माण में इसका उपयोग करते हैं
यदि उनसे इनका यह भी हक छिन लिया जाता हैं तो वे लाचारी में अपराधी बनने को मजबूर हो जायेंगे. ऐसी परिस्थितियों में समाज के लोगों का कर्तव्य बनता है कि जब तक किसानों की समस्या का समुचित समाधान नहीं होता, तब तक किसी भी किम्मत पर देवीपुर एवं अन्य घाटों पर चालान नहीं लगने दिया जायेगा. इसके लिए पूरे प्रखंड की जनता एकजुट है. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस घाट से बालू निकासी नहीं होगा, किसानों ने अपना अपना विचार रखते हुए कहा कि यहां के किसान अपराधियों व नक्सलवाद से परेशान हैं
क्षेत्र के कई किसानों के सोन कटाव से जमीन हाथ से बेहाथ हो गया है और उन्हें किसी प्रकार का कोई मुआवजा भी सरकार से नहीं मिलता ।सरकार गरीबों को परेशान करने के लिए इस घाट से बालू का निकासी करने की योजना बना रही है
जो किसानों के साथ बहुत ही अन्याय होगा बैठक में मुखिया नागेंद्र प्रसाद पंचायत दरानगर, रामप्रवेश राम शाहपुर, सरपंच ललित दीक्षित ,पूर्व प्रमुख रवींद्र राम ,पूर्व जिला पार्षद प्रमोद चन्द्रवंशी, पदुम प्रसाद, जीत पाठक ,दिनेश महतो ,चंद्रदेव यादव, रामप्रवेश यादव, बिडिसी अजीत कुशवाहा, उदय महतो चन्द्रदीप महतो कासिम अंसारी मुनीर अंसारी समेत दारानगर, भदारा, शाहपुर,सिंहपुर, बौलिया, कमाल खैरवा समेत दो दर्जन गांव के लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement