19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमडीएम के लिए किया हंगामा

विद्यालय में 16 दिन पहले से बंद था एमडीएम अकोढ़ीगोला : मध्य विद्यालय सलुकपुर के छात्रों ने मध्याह्न भोजन (एमडीएम) को लेकर स्कूल में हंगामा मचाया. बाद में ग्रामीणों ने समझाकर बुझाकर शांत कराया. भोजन में लापरवाही का आरोप लगाते हुए छात्र हो हल्ला करने लगे. छात्र रसीद अंसारी, वसीम अकरम, फरजाल खातून, सैलून खातून […]

विद्यालय में 16 दिन पहले से बंद था एमडीएम
अकोढ़ीगोला : मध्य विद्यालय सलुकपुर के छात्रों ने मध्याह्न भोजन (एमडीएम) को लेकर स्कूल में हंगामा मचाया. बाद में ग्रामीणों ने समझाकर बुझाकर शांत कराया. भोजन में लापरवाही का आरोप लगाते हुए छात्र हो हल्ला करने लगे. छात्र रसीद अंसारी, वसीम अकरम, फरजाल खातून, सैलून खातून आदि का कहना था कि विद्यालय में समय से भोजन नहीं मिलता है.
विद्यालय में बच्चों के साथ मनमानी की जाती है. प्राध्यानाध्यापक का मन हुआ तो भोजन मिला नहीं तो बंद. सोमवार को एक बजे तक भोजन नहीं मिला, तो छात्र हंगामा करने लगे. मौके पर ग्रामीण पहुंचकर बच्चों को समझा बुझा कर शांत कराये. करीब एक घंटे बाद बच्चों को भोजन परोसा गया. वहीं, ग्रामीणों ने भी विद्यालय प्रबंधन पर मिड-डे-मील में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया.
प्रधानाध्यापक बिक्रमा कुमार ने बताया कि बच्चों के भोजन में थोड़ी देरी हुई. जिससे बच्चे नाराज हो गये. बच्चों को खाना बनने के बाद भोजन कराया गया. खाना गैस पर बन रहा था. खाना बनाने के दौरान गैस खत्म हो गया. फिर जलावन की व्यवस्था की गयी. उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से विद्यालय में एमडीएम बंद था.
पुन शुरू होने पर व्यवस्था में दिक्कत होती है. गौरतलब है कि विद्यालय में दो सप्ताह तक एमडीएम बंद था. मुख्य कारण था कि प्रधानाध्यापक व सचिव रेहाना खातून के बीच एमडीएम में गड़बड़ी को लेकर आपस में विवाद चल रहा था. अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद बच्चों के लिए भोजन बनना शुरू हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें