Bihar Election 2025: गरीबों को मिलेगी घुसपैठिये से मुक्त हुई जमीन, अमित शाह ने बनमनखी में महिलाओं और युवाओं से किया ये वादा

Bihar Election 2025: अमित शाह ने कहा, "हम घुसपैठियों को डिटेक्‍ट करेंगे. मतदाता सूची से डिलीट करेंगे. सीमांचल की भूमि पर घुसपैठियों को डिपोर्ट करेंगे. घुसपैठियों की कब्‍जेवाली जमीन खाली करा कर गरीबों में बांट देंगे."

By Ashish Jha | November 8, 2025 2:20 PM

Bihar Election 2025: पूर्णिया. केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने पूर्णिया के बनमनखी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि सीमांचल को घुसपैठियों से मुक्त कराया जायेगा. उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव और राहुल गांधी सीमांचल को घुसपैठियों का अड्डा बनाना चाहते हैं. सीमांचल की राजधानी कहे जाने वाले पूर्णिया में गृह मंत्री अमित शाह ने घुसपैठियों को जमकर टारगेट किया. उन्होंने कहा कि घुसपैठियों को चुन चुन कर निकालेंगे.

Bihar Election : गरीब में बांट देंगे घुसपैठिये की जमीन

अमित शाह ने कहा कि घुसपैठिये लोग आपका हक छीन रहे हैं. सीमांचल में हमारे युवाओं की नौकरी छीनते हैं, आपके हिस्‍से का चावल छीनते हैं. अमित शाह ने कहा कि इन घुसपैठिये को राहुल गांधी और तेजस्‍वी यादव यहां बसाना चाहते हैं. अमित शाह ने कहा, “हम घुसपैठियों को डिटेक्‍ट करेंगे. मतदाता सूची से डिलीट करेंगे. सीमांचल की भूमि पर घुसपैठियों को डिपोर्ट करेंगे. घुसपैठियों की कब्‍जेवाली जमीन खाली करा कर गरीबों में बांट देंगे.”

Bihar Election : सीमांचल में अब किसी अपराधी को जगह नहीं

अमित शाह ने कहा कि आपकी थोड़ी सी गलती बिहार में जंगल राज को वापस ला सकता है. 15 साल लालू-राबड़ी के राज में लूट, खून, फिरौती की घटना हुई. नीतीश कुमार ने जंगल राज को खत्‍म किया. अब जंगल राज भेष बदल कर आ रहा. महागठबंधन ने शाहबुद्दीन के बेटे को टिकट दिया. अमित शाह ने कहा कि बिहार के सीमांचल में अब किसी ओसामा और किसी शहाबुद्दीन की जगह नहीं बची है.

Bihar Election : सीता के नाम पर इमोशन कार्ड

अमित शाह ने मां सीता का मंदिर बनाने का वादा किया. उन्होंने कहा, “सीता का मंदिर बनना चाहिए की नहीं. हमने दो महीने पहले सीता माता के मंदिर का नींव डाली है.” उन्होंने कहा कि सीता माता की जन्मभूमि को राम जन्मभूमि से जोड़ने के लिए एक वंदे भारत ट्रेन सीतामढ़ी से अयोध्‍या तक चलाई जाएगी. अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा कभी सीता माता का मंदिर बना सकते हैं क्‍या? कभी नहीं बना सकते हैं. क्‍योंकि उनका वोट बैंक खिसक जाएगा.

Bihar Election : चीनी मिल का किया वादा

अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर की भी याद दिलाई. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने पकिस्‍तान में घुसकर आतंकवादियों का खात्‍मा किया. सीमांचल से पाकिस्‍तान और घुसपैठियों को चेताते हुए शाह ने कहा कि मोदी जी यहां पर डिफेंस कॉरिडोर बना रहे हैं. पाकिस्‍तान ने यदि भारत के खिलाफ साजिश की, तो गोली का जवाब गोले से मिलेगा. वो गोला सीमांचल में बनेगा. अमित शाह ने कहा कि बिहार में उद्योग लग रहे हैं. 25 चीनी मिल का वादा करते हुए अमित शाह बोले कि एक चीनी मिल हम बनमनखी में भी लगाएंगे.

Also Read: Bihar Election 2025: संसदीय चुनाव की जननी मतदान में फिसड्डी, विधानसभा चुनाव में ये रहे वोटिंग के आंकड़े

Also Read: Bihar Election Result: बिहार में रिकार्ड वोटिंग, 25 वर्षों बाद हुआ 60 प्रतिशत से ज्यादा मतदान