मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीपतरा कमलपुर की घटना
Advertisement
ससुराल में ही पति ने की पत्नी की पीट कर हत्या
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीपतरा कमलपुर की घटना रानीपतरा (पूर्णिया) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीपतरा कमलपुर निवासी मरहूम मंसूर आलम की बेटी अंजूरा खातून (25) की हत्या उसके मायके में ही शनिवार की रात पति ने कर दी. दहेज के लिए पति मो जहीरउद्दीन ने पत्नी की पीट-पीट कर मार डाला. घटना की भनक […]
रानीपतरा (पूर्णिया) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीपतरा कमलपुर निवासी मरहूम मंसूर आलम की बेटी अंजूरा खातून (25) की हत्या उसके मायके में ही शनिवार की रात पति ने कर दी. दहेज के लिए पति मो जहीरउद्दीन ने पत्नी की पीट-पीट कर मार डाला. घटना की भनक लगते ही आस-पास के ग्रामीण जमा हो गये और भाग रहे जहीरउद्दीन को बंधक बना लिया. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने जहीरउद्दीन को गिरफ्तार कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अंजूरा खातून का निकाह दो वर्ष
ससुराल में ही…
पूर्व केनगर थाना क्षेत्र के अलीनगर निवासी जहीरउद्दीन के साथ हुआ था. निकाह में परिजनों ने अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज भी दिया था, लेकिन शादी के बाद से ही और अधिक दहेज लाने के लिए अंजूरा को ससुरालवालों की ओर से प्रताड़ित किया जाने लगा. हाल के दिनों में अंजूरा पर मायके से 25 हजार रुपये लाने का दबाव बनाया जा रहा था. इसी सिलसिले में दो दिन पूर्व पति के साथ अंजूरा मायके आयी थी. शनिवार की रात उसने जब पति को खाना दिया,
तो उसने यह कह कर खाने से इनकार कर दिया कि पहले घरवालों से रुपये मांगो, उसके बाद खाना खायेंगे. इसी बात पर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई. गुस्से में आकर जहीरउद्दीन पत्नी की पिटाई करने लगा. पिटाई के दौरान ही गला दबा कर उसकी हत्या कर दी. शोरगुल सुन कर जब तक लोग जमा हुए, तब तक अंजूरा की मौत हो चुकी थी. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मृतका की भाभी के आवेदन पर हत्यारोपित पति को गिरफ्तार क
र न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
आरोपित को बनाया बंधक
दहेज के लिए पति ने दिया घटना को अंजाम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement