नोटबंदी का असर. 18 िदन पूरे, चौथे शनिवार को बैंकों की 182 शाखाएं बंद
Advertisement
बैंक रहे बंद, एटीएम पर भीड़ कम
नोटबंदी का असर. 18 िदन पूरे, चौथे शनिवार को बैंकों की 182 शाखाएं बंद नोटबंदी के 18 िदन बाद चौथे शनिवार को 26 बैंकों की 182 शाखाएं बंद रहीं. इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांिक एटीएम केंद्रों पर भीड़ सामान्य रही. पूर्णिया : 500 और 1000 रुपये के नोट पर लगे […]
नोटबंदी के 18 िदन बाद चौथे शनिवार को 26 बैंकों की 182 शाखाएं बंद रहीं. इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांिक एटीएम केंद्रों पर भीड़ सामान्य रही.
पूर्णिया : 500 और 1000 रुपये के नोट पर लगे प्रतिबंध को शनिवार को 18 दिन पूरे हो गये. इधर, चौथा शनिवार होने के कारण बैंकिंग के पूर्व प्रावधान के अनुसार जिले के सभी 26 बैंकों की 182 शाखाएं बंद रहीं. इसके कारण लोगों को कुछ हद तक परेशानी का सामना करना पड़ा. लेकिन बैंक बंद रहने के बावजूद एटीएम केंद्रों पर भीड़ काफी सामान्य रही.
हालांकि बैंक बंदी के साथ ही कई बैंकों के एटीएम केंद्र के शटर भी गिरे हुए थे. शहर के आधे से अधिक एटीएम शनिवार को बंद रहे. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों का भी बुरा हाल रहा. जलालगढ़, कसबा व धमदाहा सहित कई प्रखंडों में एटीएम सेवा पूरी तरह ठप रही. इसके कारण लोगों को काफी समस्या झेलनी पड़ी. वहीं रविवार को भी बैंक बंदी ने लोगों की चिंताएं और भी अधिक बढ़ा दी है. सबसे अधिक परेशानी बैंकों में राशि जमा करने वाले ग्राहकों को हो रही है.
अधिकतर एटीएम केंद्र पर लटका रहा ताला : शनिवार को शहर के करीब 60 फीसदी एटीएम केंद्रों पर ताला लटका रहा. इसमें यूको बैंक का रूपवाणी रोड, जिला परिषद व महिला कॉलेज एटीएम केंद्र, सेंट्रल बैंक का टैक्सी स्टैंड व बस पड़ाव एटीएम केंद्र, यूनियन बैंक का राजेंद्र बाल उद्यान एटीएम केंद्र, बैंक ऑफ इंडिया का रूपवाणी रोड व मधुबनी एटीएम केंद्र सहित एसबीआई के सभी ब्राउन लेवल एटीएम शामिल हैं. बताया जा रहा है कि जिले में सभी 26 बैंकों के कुल 118 एटीएम केंद्र संचालित हैं, जिसमें अकेले एसबीआई का ही 40 एटीएम केंद्र है. लेकिन समस्या यह है कि इसमें से केवल 15 एटीएम केंद्रों का संचालन एसबीआई स्वयं करती है. जबकि 25 एटीएम केंद्र ब्राउन लेवल हैं, जिनका संचालन एसबीआई निजी कंपनी के माध्यम से कराती है. एटीएम मशीन के मेंटेनेंस सहित कैश जमा करने तक की जिम्मेवारी संबंधित एजेंसी की ही है. लेकिन एजेंसी द्वारा अब तक मशीनों को दुरूस्त नहीं किया जा सका है.
एटीएम केंद्रों का दुरुस्त हो रहा है कनफीगरेशन : एलडीएम किशोर कुमार साह ने बताया कि एसबीआई द्वारा जिन 15 एटीएम केंद्रों का संचालन स्वयं किया जाता है, उनके कनफीगरेशन को लगातार नये 500 और 2000 के नोट के हिसाब से दुरुस्त किया जा रहा है. कुछ केंद्रों में नये नोटों से भुगतान भी शुरू कर दिया गया है. जबकि अन्य केंद्रों में भी सोमवार तक नये नोट डाल दिये जायेंगे. इसके अलावा 25 ब्राउन लेवल एटीएम को दुरूस्त करने की दिशा में भी एजेंसी को निर्देश दिया गया है, जो अब काम में जुट चुका है. शीघ्र ही उन्हें भी दुरूस्त कर लिया जायेगा. एलडीएम ने बताया कि अन्य बैंकों को भी एटीएम केंद्र दुरूस्त करने को कहा गया है, ताकि ग्राहकों को अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध करायी जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement