9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड प्रमुख ने किया वद्यिालय का औचक निरीक्षण

प्रखंड प्रमुख ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण धमदाहा. प्रखंड प्रमुख रीना देवी धमदाहा मध्य पंचायत के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरक्षण किया. निरीक्षन के दौरान आदर्श संस्कृत मध्य विधालय, आवासीय कस्तूरबा विद्यालय, मध्य विद्यालय धमदाहा हाट गयी. निरीक्षण के क्रम में कस्तूरबा विद्यालय में मैनू के हिसाब से बच्चे को भोजन नहीं दिया जा […]

प्रखंड प्रमुख ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण धमदाहा. प्रखंड प्रमुख रीना देवी धमदाहा मध्य पंचायत के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरक्षण किया. निरीक्षन के दौरान आदर्श संस्कृत मध्य विधालय, आवासीय कस्तूरबा विद्यालय, मध्य विद्यालय धमदाहा हाट गयी. निरीक्षण के क्रम में कस्तूरबा विद्यालय में मैनू के हिसाब से बच्चे को भोजन नहीं दिया जा रहा था. वहीं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नदारद देखी गयी. इसके अलावा साफ-सफाई में भी लापरवाही पायी गयी. विद्यालय की शिक्षिका नमिता कुमारी एवं लेखापाल श्वेता कुमारी बगैर सूचना के विद्यालय से गायब थी. इस संबंध में वार्डेन एवं प्रधानाध्यापक से पूछताछ की गयी. इसके बाद मध्याह्न भोजन की जांच की गयी, जिसमें भी काफी अनियमितता पायी गयी. जबकि वार्डेन विभा कुमारी ने मीनू के हिसाब से ही भोजन दिये जाने की बात बतायी. भोजन में सब्जी और सलाद नहीं दिये गये थे. प्रमुख ने वार्डेन एवं प्रधानाध्यापक को हिदायत देते हुए कहा कि विद्यालय में छात्रों के साथ लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. प्रमुख ने विद्यालय के शौचालय, चापाकल एवं छात्रों के रहन-सहन तथा ड्रेस कोर्ड को लेकर भी नाराजगी जतायी. मध्य विद्यालय धमदाहा हाट में निरिक्षण के क्रम में विवादित भवन के बारे में प्रधानाध्यापक किशोर कुमार यादव से बातचीत की. विद्यालय के 12 शिक्षक में से 7 शिक्षक उपस्थित पाए गए. बच्चों का भोजन देर से दिया जा रहा था. इस दौरान वर्ग 07 एवं वर्ग 08 के बच्चों से भारत के प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति का नाम पूछा गया. अधिकांश बच्चों ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति का नाम नरेंद्र मोदी ही बताया. जब प्रधानाध्यापक से स्कूल की स्थापना के बारे में पूछा तो उन्हें पता नहीं था. औचक निरीक्षण के बाद प्रखंड प्रमुख ने विद्यालयों की दयनीय स्थिति के मद्देनजर जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिलाधिकारी से शिकायत करने की जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें