जिला आपदा कार्यालय में सहायक लिपिक हैं प्रदीप कुमार यादव
Advertisement
आपदा विभाग के लिपिक लापता
जिला आपदा कार्यालय में सहायक लिपिक हैं प्रदीप कुमार यादव सोमवार को कार्यालय पहुंचे, लेकिन वापस घर नहीं लौटे रात आठ बजे परिजनों को मिली लिपिक के गायब होने की सूचना 10 बजे रात तक कार्यालय के समक्ष खड़ी थी लिपिक की बाइक पूर्णिया : सोमवार को अपनी ड्यूटी के लिए समाहरणालय आये आपदा विभाग […]
सोमवार को कार्यालय पहुंचे, लेकिन वापस घर नहीं लौटे
रात आठ बजे परिजनों को मिली लिपिक के गायब होने की सूचना
10 बजे रात तक कार्यालय के समक्ष खड़ी थी लिपिक की बाइक
पूर्णिया : सोमवार को अपनी ड्यूटी के लिए समाहरणालय आये आपदा विभाग के लिपिक रहस्यमय ढंग से लापता हो गये हैं. बनमनखी प्रखंड के झौआरी निवासी स्व सुखदेव प्रसाद के पुत्र प्रदीप कुमार यादव जिला आपदा प्रबंधन के कार्यालय में करीब तीन वर्षों से सहायक लिपिक के पद पर कार्यरत हैं. वे सोमवार की सुबह कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन कार्यालय से कब निकले इसका पता सहकर्मियों को भी नहीं चल सका. रात करीब आठ बजे परिजनों को आशय की सूचना मिली.
रात 10 बजे उनकी बाइक कार्यालय के समक्ष से घर ले जायी गयी. तब तक कार्यालय के कुछ कर्मी भी वहीं रुके हुए थे. सहकर्मियों को प्रदीप के आने का इंतजार था. मंगलवार की सुबह कार्यालय खुलने पर लिपिक के ड्रॉवर से कार्यालय व बाइक की चाभी बरामद हुई. कार्यालय की चाभी सभी कर्मियों के पास है.
आपदा विभाग के…
गायब लिपिक के साला सुमन कुमार ने मंगलवार को आशय की लिखित सूचना केहाट थाना को दी. साथ ही एसपी निशांत कुमार तिवारी को भी घटनाक्रम से अवगत कराया.
बंद है लिपिक का तीनों मोबाइल : जिला आपदा प्रबंधन के सहायक लिपिक प्रदीप कुमार यादव का मोबाइल सोमवार दोपहर से ही बंद है. जिला मुख्यालय में उसका आवास रामनगर में है, जहां वह सपरिवार रहते थे. सोमवार को काफी देर तक कार्यालय नहीं पहुंचने पर प्रदीप के किसी सहकर्मी ने रात करीब आठ बजे आशय की सूचना परिजनों को दी. साथ ही बताया कि सुबह पहुंचने के बाद वह दोबारा कार्यालय में नजर नहीं आये.
जबकि उसकी बाइक कार्यालय के समक्ष ही लगी हुई थी. लिपिक का मोबाइल दोपहर बाद से ही बंद आ रहा था. परिजनों ने भी प्रदीप के मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका. बताया गया कि उनका तीनों मोबाइल 8083705111, 8877844735 व 9504267960 बंद आ रहा है. मंगलवार को भी तीनों नंबर बंद रहे.
परिजन जता रहे अपहरण की आशंका
लिपिक प्रदीप कुमार यादव दो दिनों से लापता हैं. वहीं उनके साला सुमन कुमार व अन्य परिजन अपहरण की आशंका जता रहे हैं. हालांकि परिजनों के अनुसार प्रमोद की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. लेकिन जिस प्रकार से वह दो दिनों से लापता हैं, वह परिजनों के संदेह को और भी अधिक बल दे रहे हैं.
इधर जिला आपदा कार्यालय के कर्मी इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं. कर्मियों के अनुसार सोमवार को श्री यादव को केवल एक बार कार्यालय में देखा गया. वे कार्यालय आये, लेकिन कब निकले इसका किसी को पता नहीं चल सका. कर्मियों के अनुसार उनकी बाइक कार्यालय के बाहर लगी थी. यही कारण है कि उनका देर शाम काफी समय तक इंतजार भी किया गया. परिजनों के लिखित आवेदन के आधार पर केहाट पुलिस ने कांड दर्ज कर अनुसंधान आरंभ कर दिया है.
लिपिक के गायब होने की शिकायत मिली है. प्रथम दृष्टया मामला अपहरण का प्रतीत नहीं हो रहा है. पुलिस सभी बिंदुओं की बारिकी से जांच कर रही है.
रंजन कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, केहाट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement