जैन मुनि आचार्य महाश्रमण पहुंचे सरसी, हुआ भव्य स्वागत सरसी. तेरापंथ धर्मसंघ के 11 वें आचार्य महाश्रमण जी जो अहिंसा यात्रा पर हैं, बुधवार को अपने दल के साथ सरसी धाम पहुंचे. इस मौके पर मारवाड़ी समाज और सरसी की जनता की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया. आचार्य महाश्रमण दिन के 11:20 बजे सरसी पहुंचे. उनके साथ साध्वी कनक प्रभा के अलावा 120 साधु और साध्वियां साथ चल रही थी. इस मौके पर उनका प्रवचन भी हुआ. प्रवचन करते हुए आचार्य महाश्रमण ने कहा कि अहिंसा और नशामुक्ति तथा ईमानदारी के रास्ते ही सद्गति की प्राप्ति हो सकती है. कहा कि मनुष्य अपने कर्म से ही महान कहलाता है. जो जैसा कर्म करता है, वैसा ही फल प्राप्त करता है. बताया कि सद्कर्म के आधार पर ही लोगों को स्वर्ग और नर्क की प्राप्ति होती है. इसलिए जरूरत है कि जीवन में अच्छे कर्म को अपनाया जाय, जिससे मनुष्य का जीवन चक्र चलता रहे. महाश्रमण ने कहा कि जीवन में पाप से बचने के लिए नैतिकता, अहिंसा और नशामुक्ति जरूरी है. कहा कि हमलोगों ने महावीर को नहीं देखा है, लेकिन भगवान महावीर के परंपराओं को हमने जीवन में उतारा है. इस मौके पर पूजा जैन, वर्षा जैन, प्रतीक्षा जैन, नेहा जैन, स्वाति जैन, वर्षा जैन उर्फ मिट्ठू आदि द्वारा स्वागत गीत गाया गया. आचार्य महाश्रमण के आगमन को लेकर सरसी में मेला सा दृश्य बना रहा. मारवाड़ी समाज के अलावा अन्य धर्मावलंबी भी आचार्य महाश्रमण की एक झलक पाने के लिए उत्सुक नजर आये. जैन गुरू बुधवार की रात सरसी धाम में प्रवास करेंगे और गुरुवार की सुबह केनगर के लिए प्रस्थान करेंगे. इस मौके पर सुशील जैन, हनुमान जैन, बजरंग जैन, कुलदीप जैन, अमित जैन, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, कृष्णा पासवान, सौरभ जैन आदि उपस्थित थे. फोटो:- 06 पूर्णिया 04 एवं 05परिचय:- 04- सरसी पहुंचे आचार्य महाश्रमण 05- स्वागत गान गाती छात्राएं
BREAKING NEWS
जैन मुनि आचार्य महाश्रमण पहुंचे सरसी, हुआ भव्य स्वागत
जैन मुनि आचार्य महाश्रमण पहुंचे सरसी, हुआ भव्य स्वागत सरसी. तेरापंथ धर्मसंघ के 11 वें आचार्य महाश्रमण जी जो अहिंसा यात्रा पर हैं, बुधवार को अपने दल के साथ सरसी धाम पहुंचे. इस मौके पर मारवाड़ी समाज और सरसी की जनता की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया. आचार्य महाश्रमण दिन के 11:20 बजे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement