9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तरंग कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिता आयोजित

तरंग कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिता आयोजित बायसी. प्रखंड अंतर्गत संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय मिलिक टोला में शुक्रवार को बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स सह तरंग कार्यक्रम का आयोजन संकुल समन्वयक शोहैल अहसन के नेतृत्व में किया गया. मुखिया कासीम, सीआरसीसी अताउर रहमान, जफर आलम एवं प्रधानाध्यापक फिरोज आलम ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. प्रतियोगिता में […]

तरंग कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिता आयोजित बायसी. प्रखंड अंतर्गत संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय मिलिक टोला में शुक्रवार को बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स सह तरंग कार्यक्रम का आयोजन संकुल समन्वयक शोहैल अहसन के नेतृत्व में किया गया. मुखिया कासीम, सीआरसीसी अताउर रहमान, जफर आलम एवं प्रधानाध्यापक फिरोज आलम ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. प्रतियोगिता में संकुल क्षेत्र के मध्य विद्यालय खोकसा, मध्य विद्यालय मिलिक टोला, मध्य विद्यालय खुटिया एवं मध्य विद्यालय जसवा के छात्रों ने हिस्सा लिया. 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में गुरुचरण कुमार व बालिका वर्ग में निखत खातून तथा 400 मीटर बालक दौड़ में सलीम अख्तर व बालिका वर्ग में आरती कुमारी ने बाजी मारी. वहीं ऊंची कूद के बालक वर्ग में दीपक कुमार व बालिका वर्ग में समा खातून प्रथम स्थान पर रही. लंबी कूद बालक वर्ग में अर्जेश ठाकुर व बालिका में पूनम कुमारी अव्वल रहे. जबकि रिले दौड़ बालक वर्ग में अजय, मनोज, चिराग एवं मनोज राय तथा बालिका वर्ग में ललिता, आरती, पूजा एवं गुड्डी ने बाजी मारी. कबड्डी बालक वर्ग में मध्य विद्यालय मिलिक टोला तथा बालिका में मध्य विद्यालय जसवा ने बाजी मारी. क्विज प्रतियोगिता में बालक वर्ग में रहमत आलम व बालिका वर्ग में नेहा कुमारी विजेता रही. पेंटिंग में बालक वर्ग में कृष्ण कुमार व बालिका वर्ग में कोहीनूर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. संगीत प्रतियोगिता में बालक वर्ग में शोएब अख्तर व बालिका में बबली कुमारी ने मध्य विद्यालय जसवा की ओर से जीत दर्ज की. मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं दर्जनों छात्र-छात्रा उपस्थित थे. फोटो : 18 पूर्णिया 28,29परिचय-प्रतियोगिता में भाग लेती बालिका एवं अन्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें