9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास की रोशनी से दूर हैं कोला गांव

विकास की रोशनी से दूर हैं कोला गांव बैसा. कनफलिया पंचायत का कोला गांव आजादी के छह दशक बाद भी जनसुविधाओं से दूर है. यहां न पक्की सड़क हैं और न ही किसी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध है. लोगों को कच्ची सड़क एवं पगडंडी के सहारे आवागमन करना पड़ता हैं. बारिश के दिनों में […]

विकास की रोशनी से दूर हैं कोला गांव बैसा. कनफलिया पंचायत का कोला गांव आजादी के छह दशक बाद भी जनसुविधाओं से दूर है. यहां न पक्की सड़क हैं और न ही किसी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध है. लोगों को कच्ची सड़क एवं पगडंडी के सहारे आवागमन करना पड़ता हैं. बारिश के दिनों में तो लोग घर से निकलना भी मुनासिब नहीं समझते हैं. क्योंकि कीचड़ और पानी के बीच कच्ची सड़क का अस्तित्व ही समाप्त हो जाता है. यही वजह है कि बारिश के महीने में बच्चों की पढ़ाई बाधित हो जाती है. स्थानीय निवासी अल्लाम हुसैन दिलबर बताते हैं कि ऐसा लगता नहीं कि हम भी आजाद देश के वासी हैं. वहीं मो मुश्ताक आलम बताते हैं कि शुद्ध पेयजल इस गांव वालों के लिए सपना हो गया है. यहां लोग आयरनयुक्त पानी पीने को विवश हैं, जिसके कारण जलजनित रोग यहां आम बात है. गांव में विद्यालय तो है, परंतु विद्यालय का अपना भवन नहीं है. कुल मिला कर यहां की जिंदगी विकास से दूर बदहाल है. फोटो:- 12 पूर्णिया 5परिचय:- गांव तक जाने वाली पगडंडी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें