नहीं बनायेंगे ताजिया, रखेंगे रोजा, पढ़ेंगे कुरान बीकोठी. मोरबल्ला के मुसलमानों ने भविष्य में मुहर्रम के मौके पर ताजिया नहीं बनाने का निर्णय लिया है. उन्होंने मुहर्रम के मौके पर रोजा रखने एवं पवित्र कुरान शरीफ पढ़ने का संकल्प लिया है. यह संकल्प शनिवार को मुरबल्ला मध्य विद्यालय में दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक में लिया गया. धमदाहा एसडीपीओ एम एच फाकरी के नेतृत्व में आयोजित शांति समिति की बैठक में मोरबल्ला गांव के करीब 200 मुसलमान समुदाय के गण्यमान्य लोग मौजूद थे. मौके पर एसडीपीओ मो फाकरी ने कुरान एवं हदीश के दायरे में इसलाम की बुनियाद पर मुहर्रम त्योहार पर प्रकाश डाला एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की. मौके पर एसडीपीओ मो फाकरी ने कहा कि मुहर्रम का अर्थ है गम, वहीं ताजिया और बूत पररस्ती इसलाम धर्म में नाजायज है. एसडीपीओ श्री फाकरी ने कहा कि मोहम्मद साहब के नवासे की शहादत इसलाम धर्म के अनुयायियों को गम में डुबो देती है. इतना बोलते बोलते एसडीपीओ मो फाकरी भाव विह्वल हो गये. उनकी आवाज भर्रा गयी. बैठक में मौजूद मुखिया वसीम अकरम बिलख-बिलख कर रोने लगे. बताया गया कि मुखिया शांति समिति के प्रमुख के रूप में बैठक में शामिल हुए थे. बैठक में मौजूद करीब 200 मुसलमानों की आंखें भी नम हो गयी. एसडीपीओ मो फाकरी ने सभी मुसलमानों से मुहर्रम में गम मनाने एवं कुरानशरीफ पढ़ने की सलाह दी. बैठक में मौजूद सभी मुसलमानों ने भविष्य में मुहर्रम के मौके पर ताजिया नहीं बनाने का संकल्प लिया और ताजिया के दिन रोजा रखने एवं कुरान पढ़ने का संकल्प लिया. मौके पर एसडीपीओ ने मुरबल्ला गांव में मुहर्रम के मौके पर नवाज अदायगी में शामिल होने का एलान किया. मौके पर इंस्पेक्टर शमसुद्दीन अंसारी, थानाध्यक्ष शिवचरण साह, साबिर आलम, सबीर आलम, मुजफर आलम, तालीब हुसैन, एजाज अहमद, सपकीर आलम सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
नहीं बनायेंगे ताजिया, रखेंगे रोजा, पढ़ेंगे कुरान
नहीं बनायेंगे ताजिया, रखेंगे रोजा, पढ़ेंगे कुरान बीकोठी. मोरबल्ला के मुसलमानों ने भविष्य में मुहर्रम के मौके पर ताजिया नहीं बनाने का निर्णय लिया है. उन्होंने मुहर्रम के मौके पर रोजा रखने एवं पवित्र कुरान शरीफ पढ़ने का संकल्प लिया है. यह संकल्प शनिवार को मुरबल्ला मध्य विद्यालय में दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम को लेकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement