बायसी. सुगवा महानंदपुर छगुआ टोली निवासी विवाहिता नाजिया बेगम की देवर साहेब, ननद मिन्नत व सास हसमति ने पिटाई कर दी. घटना बीते शुक्रवार की बतायी गयी. मामले को लेकर विवाहिता के पिता पुरानागंज निवासी काजी अब्दुस शकुर ने बायसी थाना में आवेदन दिया है.
बताया गया है उसकी सास हसमति ने उसके घर में विगत कई दिनों से ताला लगा दिया है. इस बात को लेकर विवाद हो गया और देवर, सास एवं ननद ने उसकी पिटाई कर दी. बताया गया कि विवाहिता के दो छोटे-छोटे बच्चों की भी पिटाई की गयी. बताया गया है कि पत्नी को पिटाई से बचाने जब उसका पति हसीब गया तो उसकी भी पिटाई की गयी.
बताया गया कि पिटाई के बाद उसके शरीर केरोसिन छिड़क कर आग लगाने की भी कोशिश की गयी लेकिन हो हल्ला होने पर जुटे ग्रामीणों ने उसे बचा लिया. घटना की सूचना पर पहुंचे विवाहिता के पिता अपनी पुत्री को अपने घर ले आये हैं. आवेदन के बाद पुलिस मामले की जांच में लगी है.