भवानीपुर: भवानीपुर रेफरल अस्पताल के भवन निर्माण में तीन नंबर का ईंट लगता देख अत्यंत पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री भड़क उठी और मौके से ही पूर्णिया जिलाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया. गत सोमवार की संध्या अत्यंत पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री बीमा भारती अपने सहयोगियों के साथ भवानीपुर रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंची थीं.
मंत्री ने औचक निरीक्षण के दौरान पाया कि अस्पताल भवन निर्माण में संवेदक द्वारा घटिया तीन नंबर का ईंट लगाया जा रहा है. उन्होंने अस्पताल प्रांगण में तीन नंबर के ईंट रखे हुए पाये जिसे वहां कार्यरत मजदूरों द्वारा अस्पताल के भवन निर्माण में लगाया जा रहा था. अस्पताल भवन निर्माण में लगाये जा रहे घटिया सामग्री देख मंत्री श्रीमती भारती काफी गुस्से में आ गयी और उनके द्वारा लगातार पूर्णिया सिविल सजर्न को फोन लगाया गया परंतु सिविल सजर्न द्वारा उनका फोन रिसीव नहीं किया गया.
उन्होंने बताया कि अस्पताल भवन निर्माण में संवेदक द्वारा घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग करना काफी दुखद बात है और इसके बारे में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों द्वारा कई बार पहले भी शिकायत किया जा चुका है. श्रीमती भारती ने बताया कि भवन निर्माण में संवेदक द्वारा लगातार मनमानी किये जाने बात पहले से सामने आ रही है. और आज मामला पकड़ में भी आ चुका है. उन्होंने बताया कि इन सभी बातों की जानकारी जिला पदाधिकारी को उनके द्वारा दिया जा चुका है. और उन्हें तत्काल संवेदक के ऊपर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. मंत्री श्रीमती भारती ने कहा कि इन सभी बातों की जानकारी उनके द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री को दिया जायेगा और इस बात को आगामी बैठक में कैबिनेट में भी पुरजोर ढंग से उठाया जायेगा. ज्ञात हो कि भवानीपुर रेफरल अस्पताल में तीन करोड़ 26 लाख 82 हजार 840 रुपये की लागत से भवन निर्माण कराया जा रहा है. और बन रहे अस्पताल भवन में संवेदक द्वारा शुरू से ही घटिया सामग्री के उपयोग की बात लगातार उठ रही है. मंत्री के द्वारा अस्पताल के भवन निर्माण में घटिया सामग्री पकड़े जाने के बाद से लोगों की शिकायत की सच्चई सामने आयी है.