दोनों के बीच वर्चस्व को लेकर तनाव रहता था. इसके अलावा वकील सिंह का बालू एवं जमीन को लेकर स्थानीय लोगों से दुश्मनी बढ़ती ही जा रही थी. उन्होंने कहा कि 21 मार्च की संध्या वकील सिंह के साथ मोटरसाइकिल पर सवार उसी गांव का मो इसहाक भी था. अपराधियों ने सबूत मिटाने के लिए उसकी भी गोली मार कर हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि वकील सिंह का भी आपराधिक इतिहास रहा है. वह अंझरी के मुखिया उषा देवी का पति था. उन्होंने कहा कि वकील सिंह हत्याकांड का पूर्णरूपेण उद्भेदन कर लिया गया है.
Advertisement
वकील सिंह हत्याकांड में पांच गिरफ्तार
पूर्णिया: रूपौली थाना क्षेत्र के अंझरी गांव के निकट हुई वकील सिंह हत्याकांड में पांच अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों में रूपौली थाना क्षेत्र के अंझरी के मो मुख्तार आलम, नंदकिशोर जायसवाल, नवगछिया स्थित अमरहट्टा टोला का दरोगी सिंह उर्फ देवेंद्र सिंह, कदवा गोला का छोटू उर्फ मनीष […]
पूर्णिया: रूपौली थाना क्षेत्र के अंझरी गांव के निकट हुई वकील सिंह हत्याकांड में पांच अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों में रूपौली थाना क्षेत्र के अंझरी के मो मुख्तार आलम, नंदकिशोर जायसवाल, नवगछिया स्थित अमरहट्टा टोला का दरोगी सिंह उर्फ देवेंद्र सिंह, कदवा गोला का छोटू उर्फ मनीष कुमार एवं खगड़िया पसराहा थाना के खरउवां का सुनील सिंह बताया गया है.
उक्त जानकारी देते हुए सोमवार को एसपी अजीत कुमार सत्यार्थी ने कहा कि वकील सिंह हत्याकांड में अपराधियों को पांच लाख की सुपारी दी गयी थी जिसमें दो लाख अग्रिम दी गयी. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने वकील सिंह हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. नंदकिशोर जायसवाल इस हत्याकांड का लाइनर था, उसका मोहनपुर में दुकान है. उसी ने वकील सिंह के अंझरी जाने की खबर अपराधियों को दी. उन्होंने कहा कि नवल सिंह की हत्या के कारण ही वकील सिंह की हत्या की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement