Advertisement
पूर्णिया कोर्ट में डीएम व सीएस के विरुद्ध परिवाद दायर
पूर्णिया: पूर्णिया डीएम-सीएस प्रकरण शनिवार को न्यायालय पहुंच गया. धमदाहा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता शंभु मंडल ने अपने अधिवक्ता मो ममनून आलम के माध्यम से दोनों अधिकारियों के विरुद्ध परिवाद दायर कर अनुसंधान और कार्रवाई की मांग की है. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पूर्णिया के न्यायालय में दर्ज परिवाद संख्या 1019/2015 में अभियोगी शंभु मंडल ने दोनों […]
पूर्णिया: पूर्णिया डीएम-सीएस प्रकरण शनिवार को न्यायालय पहुंच गया. धमदाहा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता शंभु मंडल ने अपने अधिवक्ता मो ममनून आलम के माध्यम से दोनों अधिकारियों के विरुद्ध परिवाद दायर कर अनुसंधान और कार्रवाई की मांग की है. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पूर्णिया के न्यायालय में दर्ज परिवाद संख्या 1019/2015 में अभियोगी शंभु मंडल ने दोनों अधिकारियों पर सवाल खड़ा किया है.
सरकार की छवि हुई है धूमिल : दायर परिवाद में कहा गया है कि जिस कदर बीते दिनों संचिका में गड़बड़ी व भ्रामक जानकारी देकर तकरीबन चार करोड़ रुपये का आरोप सिविल सजर्न एस एन झा पर लगा है, बल्कि सीएस एस एन झा की ओर से पूर्णिया डीएम पर तीस लाख की रिश्वत मांगने का आरोप प्रमुख अखबारों की सुर्खियां बनीं, इससे सरकार की छवि धूमिल हुई है.
दर्ज परिवाद में याचिकाकर्ता ने कहा है कि जो खबरें छपी है, उससे सरकारी राशि के बंदरबांट का मामला सामने आ रहा है. दोनों अधिकारियों पर आरोप लगे हैं. जो सं™ोय अपराध है. इस संबंध में परिवादी के अधिवक्ता मो ममनून आलम ने बताया कि दायर परिवाद पत्र की सुनवाई हुई. माननीय मुख्य न्यायाधीश ने दाखिल परिवाद को सुनवाई के लिए अपनी संचिका में रखा. आगामी 24 अप्रैल को परिवाद की अगली तिथि तय की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement