Advertisement
पछुआ हवा ने बढ़ायी कनकनी
तेज पछुआ हवा से ठंड बढ़ गयी है और जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सर्द हवा के कारण जिंदगी ठहर सी गयी है. गुरुवार के अहले सुबह से ही पछुआ हवा के लगातार चलने से न्यूतम तापमान 11.0 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस आ गयी है. गुरुवार को भी दिन भर […]
तेज पछुआ हवा से ठंड बढ़ गयी है और जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सर्द हवा के कारण जिंदगी ठहर सी गयी है. गुरुवार के अहले सुबह से ही पछुआ हवा के लगातार चलने से न्यूतम तापमान 11.0 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस आ गयी है.
गुरुवार को भी दिन भर मौसम सर्द बना रहा. दिन भर भगवान भास्कर के दर्शन नहीं हुए. यूं तो यह स्थिति बुधवार से ही रही है. क्रिसमस डे रहने के बावजूद भी सड़कों पर आवाजाही काफी कम हो गयी. लोग आवश्यक कार्यो से ही बाहर निकल रहे थे.
पूर्णिया : शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर अंडा दुकानदारों की पौ बारह रही. अंडा विक्रेता मो सैफुल ने बताया कि बुधवार एवं गुरूवार को दो दिनों में बिक्री पांच हजार से अधिक रुपये की हुई है. सर्द हवा के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में मवेशियों में भी कंपकपी लगी रही. दुधारू मवेशियों ने दूध देना कम कर दिया. ठंड के कारण मवेशी पालकों ने दिन भर मवेशियों को घर के अंदर ही रखा.
ठंड के कारण सरकारी और निजी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति अन्य दिनों की अपेक्षा कम रही. खास कर छोटे बच्चों को अभिभावकों ने घर में ही रखना बेहतर समझा.
ठंड से लोग घरों में दुबके
केनगरत्नलगातार दो दिनों से सूर्य नहीं उगने और बर्फिली पछुआ हवा के चलने से केनगर प्रखंड क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हाड़ कंपाती ठंड के कारण लोग घरों में दुबके रहने को विवश है. पालतू पशुओं और स्वतंत्र विचरण करनेवाले पक्षियों पर भी ठंड का खास असर देखने को मिल रहा है. सुबह के समय पक्षियों की चहचहाहट कम सुनने को मिल रही है. प्रखंड के 18 पंचायतों में अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. बहरहाल प्रखंड क्षेत्र में सर्द हवा चल रही है और हर तरफ कुहासे फैले हुए हैं.
ठंड से जन जीवन प्रभावित
जानकीनगरत्न लोग मवेशियों को भी घर से बाहर नहीं निकाल रहे हैं और घर में ही अलाव लगा कर मवेशी सहित परिवार के सदस्य ठंड से बचाव में लगे हैं. चोपड़ा रामनगर, चकमका एवं मीरचाई बाड़ी सहित क्षेत्र के तमाम व्यवसायिक गतिविधियों पर कड़ाके की ठंड के कारण विराम लग गया है. लोग घर में दुबकने को मजबूर है.
क्षेत्र में वाहनों का परिचालन भी नगण्य है. कड़ाके की ठंड के कारण प्रशासन द्वारा चोपड़ा बाजार एवं रेलवे ढाला के नजदीक अलाव की व्यवस्था की गयी है. क्षेत्र में लगातार दो दिनों से सूर्य का दर्शन नहीं होने से लोगों की परेशानी बढ़ी है. कई जगहों पर स्थानीय निवासियों द्वारा खुद के प्रयास से अलाव की व्यवस्था की गयी है. रेलवे ढाला के पश्चिम सुभाष प्रसाद सिंह, विश्वकर्मा चौक, मधुवन में पूर्व सरपंच रमेश पासवान, जानकीनगर पेट्रोल पंप पर पंप के मालिक अनिल यादव के द्वारा अलाव की व्यवस्था की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement