पूर्णिया : कर्ज के बोझ से परेशान एक युवक ने ससुराल में ही फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली. यह घटना गुरुवार की दोपहर मरंगा थाना के निकट बायपास रोड स्थित एक घर में हुई. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल लाये जहां चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. मृतक 28 वर्षीय सच्चिदानंद कुमार मरंगा निवासी संजय कुमार सिंह का पुत्र था. पिता ने बताया कि 4 वर्ष पूर्व उसका पुत्र जयकांत चौधरी की पुत्री से प्रेम विवाह किया था.
Advertisement
कर्ज नहीं चुका पाने पर युवक ने की खुदकुशी
पूर्णिया : कर्ज के बोझ से परेशान एक युवक ने ससुराल में ही फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली. यह घटना गुरुवार की दोपहर मरंगा थाना के निकट बायपास रोड स्थित एक घर में हुई. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल लाये जहां चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. मृतक 28 वर्षीय सच्चिदानंद कुमार मरंगा […]
शादी के बाद वह ससुराल में ही रहता था. उन्होंने बताया कि मृतक को दो वर्ष का एक बच्चा भी है. आर्थिक तंगी से वह हमेशा परेशान रहता था. पिता ने बताया कि शादी के बाद उनका पुत्र निजी कंपनी में नौकरी करने लगा. इसके बाद नौकरी छोड़ कर स्वयं का व्यवसाय शुरू किया. व्यवसाय में घाटा लगने के बाद उसने कई लोगों से कर्ज ले रखा था.
यहां तक कि उसके ससुराल वालों ने भी आर्थिक मदद की थी लेकिन लोगों से लिए गये कर्ज को चुकाने में वह सक्षम नहीं था और परेशान रहता था. लोगों द्वारा बकाये रुपये के लिए उसपर तरह- तरह का दबाव बढ़ रहा था. इसी से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
रूपौली : रुपौली थाना क्षेत्र के बिरौली बाजार में किराये के मकान में रह रहे वर्दमान जिला के मशक गांव निवासी शैखसहजुल्ला ने बुधवार की रात्री फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. गुरुवार को नौ बजे तक कमरा नहीं खोलने पर दूसरे रुम के युवक के साथी मोहफुजल ने मकान मालिक को सूचना दी. किसी तरह दरवाजा खोलने पर युवक का शव प्लास्टिक रस्सी के फंदे लटका मिला.
इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर रुपौली थाना अध्यक्ष बिपिन कुमार पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. मकान मालिक झाबो साह ने बताया कि मृतक युवक पिछले छह महीने से रुम किराये पर लेकर दूसरे के सोने की दुकान मे मजदूरी करता था.
वहीं मृतक के साथी युवक मोहफुजल ने बताया कि बुधवार कि रात्रि फोन पर काफी विवाद हो रहा था. सहजुल्ला ने उसे बगल के कमरे में सोने को भेज दिया. सुवह जब देर तक रुम नही खुलने पर खिड़की से देखा कि फंदे से शव लटका है. थाना अध्यक्ष बिपिन कुमार ने बताया कि पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. परिजनों को दूरभाष पर सूचना दे दी गयी है. मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement