9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेयर प्रत्याशियों की मौजूदगी में सील तोड़ खोला वज्रगृह

स्टांप व चेक बुक की कमी के कारण खोला गया था वज्रगृह एक घंटे तक मौजूद रहीं दोनों मेयर प्रत्याशी पूर्णिया : मुद्रांक विक्रेताओं को स्टांप एवं विभिन्न विभागों को चेकबुक की आपूर्ति करने के लिए गुरुवार की दोपहर कोषागार का वज्रगृह खोला गया. इस दौरान नगर निगम की दोनों मेयर प्रत्याशी क्रमश: विभा कुमारी […]

स्टांप व चेक बुक की कमी के कारण खोला गया था वज्रगृह

एक घंटे तक मौजूद रहीं दोनों मेयर प्रत्याशी
पूर्णिया : मुद्रांक विक्रेताओं को स्टांप एवं विभिन्न विभागों को चेकबुक की आपूर्ति करने के लिए गुरुवार की दोपहर कोषागार का वज्रगृह खोला गया. इस दौरान नगर निगम की दोनों मेयर प्रत्याशी क्रमश: विभा कुमारी एवं सविता देवी वज्रगृह में मौजूद रहीं. इस संबंध में 21 अगस्त को डीएम प्रदीप कुमार झा द्वारा पत्र भेजकर दोनों मेयर प्रत्याशी को 23 अगस्त गुरुवार को दोपहर 3 बजे उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया था ताकि सभी संबंधित पक्षों की उपस्थिति में वज्रगृह खोलकर स्टांप और चेकबुक निकासी के पश्चात वज्रगृह पुन: सीलबंद किया जा सके.
कोषागार पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद एवं सदर एसडीपीओ कृष्ण कुमार की अगुआई में दोपहर 3.20 बजे वज्रगृह का सील तोड़कर गेट खोला गया. इसके बाद दोनों मेयर प्रत्याशी के साथ डिप्टी मेयर संतोष कुमार यादव एवं अन्य पार्षद वज्रगृह के अंदर गये. इस दौरान जिला प्रशासन के द्वारा पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी गयी. वज्रगृह का मुआयना कर दोनों मेयर प्रत्याशी बाहर आकर बैठ गयीं. करीब एक घंटे बाद कोषागार पदाधिकारी एवं अन्य कर्मी स्टाम्प और चेकबुक लेकर वज्रगृह के बाहर निकले. इसके बाद दोनों प्रत्याशी से रजिस्टर पर हस्ताक्षर कराया गया और दोनों की मौजूदगी में वज्रगृह के ताला को सील कर दिया गया.
गौरतलब है कि विगत 10 अगस्त को नगर निगम के मेयर पद का चुनाव जिला समाहरणालय के सभागार में संपन्न हुआ था. हाइकोर्ट के आदेशनुसार चुनाव के बाद बैलेट बॉक्स को इस क्षेत्र के डीआइजी सौरव कुमार, डीएम प्रदीप कुमार झा एवं एसपी विशाल शर्मा के आलावा वरीय पदाधिकारी की उपस्थिति में कोषागार के वज्रगृह में रखा गया था. हाईकोर्ट के अग्रिम फैसले के इंतजार में तबसे बैलेट बॉक्स सुरक्षित रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें