पूर्णिया : राज्य में शराबबंदी के बाद शराब की तस्करी बंगाल, झारखंड, उत्तरप्रदेश एवं नेपाल की सीमा क्षेत्रों में लगातार बढ़ती जा रही है. पुलिस की नजर से बचने के लिए शराब के तस्कर तरह-तरह के नुस्खे अपनाते रहे हैं. पूर्णिया का इलाका बंगाल के दालकोला से शराब की तस्करी के लिए बदनाम है. पुलिसिया कार्रवाई में हजारों लीटर विदेशी शराब वाहनों से बरामद किये गये, सैकड़ों छोटे-बड़े तस्कर भी गिरफ्तार हुए. बावजूद इसके शराब का कारोबार लगातार जारी है. कभी गिट्टी-बालू लदे ट्रक में छिपा कर तो कभी ऑटो एवं मिनी ट्रक के नीचे जगह बनाकर शराब की बोतलें पूर्णिया तक लायी जा रही है. शराब की तस्करी में कुछ कारोबारियों ने नये तरीके को भी अपनाया है. अब आंध्रप्रदेश से ट्रक पर आने वाले मछलियों के साथ शराब की बोतलें यहां पहुंच रही है.
Advertisement
तस्करी का नया ट्रेंड खुलासा. मछली के साथ पहुंच रही शराब की खेप
पूर्णिया : राज्य में शराबबंदी के बाद शराब की तस्करी बंगाल, झारखंड, उत्तरप्रदेश एवं नेपाल की सीमा क्षेत्रों में लगातार बढ़ती जा रही है. पुलिस की नजर से बचने के लिए शराब के तस्कर तरह-तरह के नुस्खे अपनाते रहे हैं. पूर्णिया का इलाका बंगाल के दालकोला से शराब की तस्करी के लिए बदनाम है. पुलिसिया […]
चार युवकों की गिरफ्तारी से हुआ खुलासा. इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब सदर पुलिस ने रामबाग से चार युवकों को मंगलवार को छह बोतल विदेशी शराब के साथ पकड़ा. पूछताछ में उक्त युवकों ने एक मछली आढ़त के संचालक का नाम बताया, जो पहले से शराब की तस्करी में सक्रिय है. बताया जाता है कि आंध्रप्रदेश से मछली लेकर आने वाले ट्रक में शराब की बोतलें छुपा कर खुश्कीबाग मंगवाया जा रहा है. आंध्रप्रदेश से मछली लेकर चलने वाली ट्रक से दालकोला के मछली आढ़त में मछलियां उतारी जाती है. मछली उतरने के बाद इसे खाली जगहों पर थर्मोकोल के डब्बे में शराब की बोतलों को भरकर खुश्कीबाग मछली आढ़त में पहुंचती है. मिली जानकारी के अनुसार आंध्रप्रदेश से मछली से लदा ट्रक माह में चार से पांच बार पूर्णिया पहुंचता है.
जानकारों की मानें तो आंध्रप्रदेश से मछली भेजने वाले व्यापारी का खुश्कीबाग में बर्फ फैक्ट्री है. इस फैक्ट्री को खुश्कीबाग के मछली आढ़त का व्यापारी देखरेख कर रहा है. इस दिशा में सदर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार भी गंभीर है. उन्होंने भी उक्त मछली आढ़त के खिलाफ कार्रवाई के लिए जांच शुरू कर दी है. मछली के साथ शराब की तस्करी करने वाले इस आढ़त व्यापारी का घर पूर्णिया सिटी के बंगाली टोला में एवं गद्दी चौहान टोला में बताया जा रहा है. आंध्रप्रदेश से मछलियां थर्मोकोल के डब्बे में डालकर एवं बर्फ से ढक कर लाया जाता है. मछली के व्यापारियों ने इसी का फायदा उठाते हुए मछली थर्मोकोल के डब्बे में शराब की बोतलें डाल कर मछलियों के डब्बे के बीच रख कर यहां लाया जाता है.
मछली के ट्रक में जो शराब की खेप पूर्णिया पहुंच रही है, उसमें बतौर कैरियर सभी युवाओं को शामिल किया गया है. मंगलवार को जो चार युवक पकड़े गये हैं, उसमें कसबा के दो, गढ़बनैली और सौठा के एक-एक युवक शामिल हैं. जानकारों की मानें तो इन युवकों ने पुलिस के सामने शराब के इस नये नेटवर्क का बड़ा खुलासा किया है. हालांकि पुलिस इस संदर्भ में कुछ भी बताने से इन्कार कर रही है. बताया जाता है कि इस दिशा में पुलिस कार्रवाई में जुटी है. जानकार यह भी बताते हैं कि हाल के दिनों में मधुबनी वार्ड नंबर 2 में इसी नेटवर्क के जरिये बड़ी मात्रा में शराब की खेप पहुंच रही है. इस इलाके में शाम ढलते ही खरीदारों की भीड़ जुटनी शुरू हो जाती है और शराब कारोबारी शराब के शौकीन को सड़क पर ही शराब की डिलीवरी कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement