धमदाहाः धमदाहा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलनवाज अहमद ने सुपारी लेकर हत्या करने वाले गिरोह का भंडाफोड.किया है. एसडीपीओ ने एक लाख की रकम लेकर मधेपुरा जिला के पस्तपार ठाढ़ी गांव के सुभाष नामक व्यक्ति की हत्या करने की साजिश रच रहे अपराधियों को गिरफ्तार कर उदाकिशनगंज पुलिस को सौंप दिया.
एसडीपीओ श्री अहमद ने बताया कि सोमवार को मधुवन कंचन टोला से गिरफ्तार किये गये चर्चित प्रमोद यादव गिरोह का सक्रिय सदस्य प्रकाश यादव के मोबाइल पर फुलौत गांव से महादेव नामक व्यक्ति फोन कर पस्तपार के काम की बात कर रहा था. उन्होंने बताया कि उस वक्त
मोबाइल पर एसडीपीओ ने ही प्रकाश बन कर उनसे सारी बात की और रात को ही धमदाहा थानाध्यक्ष राकेश कुमार, पुलिस निरीक्षक शमसुद्दीन अंसारी के साथ पुरैनी थानाध्यक्ष सुनील कुमार को लेकर महादेव द्वारा बताये गये स्थान पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी में उदाकिशनगंज की पुलिस का भी काफी सहयोग बताया जा रहा है.
सुभाष को हटाने की थी साजिश
गिरफ्तार महादेव उर्फ विद्यानंद पासवान ने धमदाहा एसडीपीओ के समक्ष कबूल किया कि वह पस्तपार निवासी हरिबल्लभ यादव के पुत्र सेवानिवृत्त शिक्षक दीपनारायण यादव के कहने पर प्रकाश यादव को पस्तपार निवासी सुभाष यादव की हत्या करवाने के लिए पचास हजार से एक लाख रुपया तक देने की बात फोन पर की थी. गिरफ्तार महादेव गांव में (ओझा) तांत्रिक का काम भी किया करता था और इसी क्रम में उसकी पहचान अपराधी प्रकाश यादव से हुई थी. उसने बताया कि सेवानिवृत्त शिक्षक दीपनारायण यादव की जमीन को लेकर एवं अन्य कारणों से सुभाष से कई वर्षो से विवाद चल रहा था.
जिस वजह से वह सुभाष को अपने रास्ते से हटाना चाहता था. महादेव के बताये स्थान पर छापेमारी कर श्री अहमद ने दीपनारायण यादव को भी हिरासत में लिया. दीपनारायण यादव ने भी सुभाष से विवाद की बात को स्वीकारते हुए पचास हजार रुपये देने की बात स्वीकारी. गिरफ्तार दोनों लोगों ने पुलिस पदाधिकारी के समक्ष कई और चौंकाने वाले राज बताये जिसे पुलिस अभी गुप्त रख रही है.
बोले पदाधिकारी
धमदाहा एसडीपीओ दिलनवाज अहमद ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं. पुलिस सभी बिंदुओं पर गहन जांच कर रही है. फोन पर रकम लेकर हत्या करने की बात गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकारी है. गिरफ्तार अपराधी ने मधेपुरा जिला में भी लूट की कई घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकारी है. गिरफ्तार अपराधियों से जरूरी पूछताछ के बाद उसे उदाकिशुनगंज पुलिस को सुपुर्द किया जा रहा है और इनके बताये लोगों के विरुद्ध सघन छापेमारी की जा रही है. जल्द ही इस गिरोह के सभी लोग गिरफ्तार किये जायेंगे.