27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया की बेटी मोनिका के कार्यों से अभिभूत हो किया ट्वीट, कहा- आप पूरे देश की बेटियों की प्रेरणा हैं

पूर्णिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 84 करोड़ की लागत से नवनिर्मित मरंगा स्थित सीमेन स्टेशन का रिमोट दबाकर उद्घाटन किया. करीब दो घंटे के कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने पूर्णिया की महिला पशुपालक मोनिका भारती से भी बात की. बात करने के दौरान प्रधानमंत्री ने ना केवल मोनिका का उत्साहवर्द्धन किया, बल्कि उसके परिवारवालों की तारीफ भी की. मोनिका की बातों से अभिभूत हुए प्रधानमंत्री ने कहा- मोनिका, आप ना केवल बिहार बल्कि देश की बेटियों के लिए प्रेरणा हैं.

पूर्णिया से अरुण कुमार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 84 करोड़ की लागत से नवनिर्मित मरंगा स्थित सीमेन स्टेशन का रिमोट दबाकर उद्घाटन किया. करीब दो घंटे के कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने पूर्णिया की महिला पशुपालक मोनिका भारती से भी बात की. बात करने के दौरान प्रधानमंत्री ने ना केवल मोनिका का उत्साहवर्द्धन किया, बल्कि उसके परिवारवालों की तारीफ भी की. मोनिका की बातों से अभिभूत हुए प्रधानमंत्री ने कहा- मोनिका, आप ना केवल बिहार बल्कि देश की बेटियों के लिए प्रेरणा हैं.


मोनिका और प्रधानमंत्री के बीच हुई बातचीत के अंश…

मोनिका– मैं मोनिका भारती पूर्णिया जिले के सतकोदरिया गांव की रहनेवाली हूं. मैं पेशे से दूध ‌के व्यवसाय से जुड़ी हुई हूं.

पीएम मोदी– आपके घर में कौन-कौन लोग हैं?

मोनिका– मेरे पति, बच्चे और सास-ससुर रहते हैं.

पीएम मोदी– तब तो आपका विशाल परिवार है. आप पशुपालन के आलावा और क्या करती हैं?

मोनिका– फिलहाल इसी से परिवार का गुजारा करती हूं. मैं ग्रेजुएट हूं.

पीएम मोदी– आपने किस विषय में ग्रेजुएशन किया हैं?

मोनिका– इतिहास विषय में. इंटर पास करने के बाद ही मेरी शादी हो गयी. मैंने ससुराल से ग्रेजुएशन किया, मनिहारी कॉलेज से.

पीएम मोदी– कितना दूध रोज बेच लेती हैं?

मोनिका– मेरे पास अभी दो गायें हैं. रोज दस लीटर दूध बेच लेती हूं.

प्रधानमंत्री को बताया कि कैसे ससुराल के लोगों को जागरूक कर शराब के कारोबार से दूध के कारोबार में किया शामिल

पीएम मोदी– पहले से सहकारी समिति से जुड़ी हैं या बाद में?

मोनिका– पहले से जुड़ी हुई हूं. दरअसल, मैं एसटी से आती हूं. जब मैं पहली बार ससुराल आयी, तो यहां शराब का कारोबार चलता था. इसके आलावा कोई काम नहीं था. शराबबंदी के बाद उन्होंने ना केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे समाज को जागरूक किया. स्वयं सहायता समूह की मदद से लोगों को इसके लिए प्रेरित किया. धीरे-धीरे लोग शराब के धंधे से मुक्त हुए और दूध और अन्य रोजगार के जरिये अपने परिवार का गुजारा करने लगे.

ससुराल में बहू की पढ़ाई पूरी कराने पर प्रधानमंत्री ने पति, सास और ससुर को दिया धन्यवाद

पीएम मोदी– मैं इसके लिए आपके पतिदेव, सास-ससुर सभी को प्रणाम करता हूं, जिनकी बदौलत आप ससुराल में रह कर अपनी पढ़ाई पूरी की. इसके लिए ससुराल वाले धन्यवाद के पात्र हैं. इससे पता चलता है कि गांवों में पढ़ाई के प्रति कितनी जागरूकता आयी है. आपने जो किया है, वह ना केवल बिहार की बेटियां, बल्कि पूरे देश की बेटियों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं. सरकार की कोशिश है कि बहनों को ज्यादा से ज्यादा अवसर मिले. मुझे विश्वास है कि माता-बहनों को आधुनिक तकनीक की सहायता से पशुपालन में काफी सहायता मिलेगी. इस दिशा में बिहार सरकार और केंद्र सरकार जो प्रयास कर रही है, उससे देश की अर्थव्यवस्था में ताकत मिलेगी.

पीएम मोदी– मोनिका जी, एक और काम कर सकती हैं. गुजरात की महिलाएं दूध उत्पादन के क्षेत्र में एक-एक करोड़ की सालाना कारोबार करती हैं. आप उसका एप पर अध्ययन करें और वैज्ञानिक तरीका अपनाकर इस दिशा में आगे बढ़ें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें