10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार की बबीता गुप्ता को मिलेगा राष्ट्रपति से पुरस्कार, प्लास्टिक कचरे से बनाती हैं सजावट के सामान, जानिए सफर

Bihar News: प्लास्टिक कचरे से सजावटी सामग्री बनाकर खुद की जीविका चलाने के साथ दूसरी महिलाओं को भी राह दिखाने वाली मुजफ्फरपुर की बबीता गुप्ता को राष्ट्रपति पुरस्कार मिलेगा. पति की दिव्यांगता के बाद बबीता ने अलग राह कैसे तैयार किया, जानिए..

Bihar News: प्लास्टिक कचरे से सजावटी सामग्री बनाकर खुद की जीविका चलाने के साथ दूसरी महिलाओं को भी राह दिखा रहीं मुजफ्फरपुर की सीहो गांव निवासी बबीता गुप्ता को राष्ट्रपति पुरस्कार मिलेगा. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय की ओर से आगामी चार मार्च को विज्ञान भवन, नयी दिल्ली में आयोजित समारोह में उन्हें ‘‘सुजल शक्ति सम्मान 2023” से सम्मानित किया जायेगा. बबीता स्वयं सहायता समूह (जीविका) की सदस्य हैं और स्वच्छता तथा पेयजल के विभिन्न श्रेणियों के लिए हुई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में उनका चयन किया गया है.

पति की दिव्यांगता के बाद बनायी अलग राह

पति के निरोग रहने पर बबीता का परिवार भी काफी खुशहाल था. अचानक पति दिव्यांग हो गये और परिवार पर संकट के बादल छा गये. इसके बाद वह जीविका की सदस्य बनीं और प्लास्टिक कचरे से उपयोगी वस्तु बनाने का हुनर जाना. इससे वह खुद स्वावलंबी बन चुकी हैं. अब वह गांव की महिलाओं को प्रशिक्षण दे रही हैं. उनकी इस पहल से 24 से अधिक महिलाएं आत्मनिर्भर हो चुकी हैं.

समाधान यात्रा में बबीता के समूह की ओर से लगी थी प्रदर्शनी

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत मुजफ्फरपुर के सकरा में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई एवं प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की गयी है. बबीता इस इकाई से जुड़ीं. जल्द ही इस कला में उन्हें महारत हासिल हो गयी. पटना में आयोजित विश्व शौचालय दिवस 2022, राजगीर महोत्सव, हाल में संपन्न “समाधान यात्रा’ में बबीता के समूह की ओर से निर्मित उत्पाद की प्रदर्शनी लगायी गयी थी़.

Also Read: बिहार में जमीन की दाखिल-खारिज व्यवस्था बदली, अब इवेन-ऑड से ऐसे कर सकेंगे ऑनलाइन म्यूटेशन…


जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बोले

जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी-सह-लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान/स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के मिशन निदेशक राहुल कुमार ने बबीता की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि बबीता को राष्ट्रपति पुरस्कार मिलने से अपशिष्ट को ‘संसाधन’ में बदलने तथा इसे जीविकोपार्जन का जरिया बनाने वालों अन्य लोगों व महिलाओं का उत्साह बढ़ेगा.

बुके, पर्स की डिमांड

बबीता प्लास्टिक कचरे से सूती एवं ऊनी धागे, रंगों के माध्यम से सजावटी सामग्री बनाती हैं. प्लास्टिक की बोतलों से–कृत्रिम फूल के बुके, एक्स-रे फिल्म की कतरनों से फूलदानी, लटकनी, पाउच, बैग, पर्स, झोले, रंगबिरंगे गुलदस्ता इत्यादि बनातीं हैं. लोग इन उत्पादों को अच्छी कीमत देकर खरीदते हैं.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel