Viral Video: बिहार में बच्चों ने बना लिया खुद का आर्केस्ट्रा शो! डांस करते और नोट उड़ाते बच्चों का ये वीडियो कर देगा हैरान

Viral Video: बिहार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें छोटे-छोटे बच्चे डांस करते नजर आ रहे हैं. हालांकि, इस वीडियो ने मनोरंजन से ज्यादा चिंता पैदा कर दी है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने बहस छेड़ दी है.

By Anand Shekhar | February 21, 2025 1:51 PM

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो बिहार का बताया जा रहा है, जिसमें कुछ बच्चे नदी किनारे उसी तरह डांस और पैसे उड़ाते दिख रहे हैं, जैसे आर्केस्ट्रा शो में किया जाता है. इस वीडियो में लिखा है ‘बिहार इस नॉट फॉर बीगिनर्स’. वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, ‘मेरे पास इसके लिए कोई मज़ेदार कैप्शन नहीं है, यह बस दुखद है. लेकिन…यही संस्कृति है’. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर निराशा व्यक्त कर रहे हैं.

क्या है वीडियो में?

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ बच्चे पानी के किनारे डांस कर रहे हैं. यह पानी नदी या तालाब हो सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चों ने लकड़ी से उसी तरह का एक एक स्टेज बनाया है जैसा आर्केस्ट्रा शो में बनाया जाता है. इस स्टेज पर दो बच्चे खड़े होकर डांस कर रहे हैं. वहीं, कुछ बच्चे बेंच पर बैठकर डांस का लुत्फ उठा रहे हैं और कुछ अन्य बच्चे स्टेज के सामने डांस कर रहे हैं. स्टेज के सामने डांस कर रहे बच्चे स्टेज पर डांस कर रहे बच्चों पर नकली पैसे उड़ा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: Gaya Metro: गया शहर में होंगे दो मेट्रो कॉरिडोर और 28 स्टेशन, जानें कितना लंबा होगा रूट

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

वीडियो के वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने बच्चों के ऐसे प्रदर्शन पर सवाल उठाए हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘ओह! यह वाकई दुखद है!’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘बचपन से शुरू हुआ.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यही तो वे सीखते हैं. बिहार में ऑर्केस्ट्रा कल्चर है, जहां अश्लील डांस परफॉर्म किया जाता है और इस तरह से पैसे बरसाए जाते हैं.’ एक और यूजर ने नाराजगी जताते हुए लिखा, “जैसा देखते हैं, वैसा ही करते हैं! मासूम दिमाग कब जहरीले बन जाएंगे, पता ही नहीं चलेगा! एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अपने पिता, दादा को कुछ करते हुए देखा होगा… ‘

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले में शुरू होगी हॉट एयर बैलून सेवा, महज इतने रुपये में मिलेगा रोमांचक अनुभव