Patna News : अब 72 घंटे के अंदर दिल्ली तक पहुंच जायेगा पार्सल

डाक विभाग (बिहार सर्किल) ने रिटर्न टू नेटवर्क नामक एक नयी और तीव्र पार्सल सेवा की शुरू की है. इसके तहत अब पटना से नयी दिल्ली तक अधिकतम 72 घंटों में पार्सल पहुंच जायेगा.

By SANJAY KUMAR SING | May 7, 2025 1:27 AM

संवाददाता, पटना : डाक विभाग (बिहार सर्किल) ने आरटीएन ( रिटर्न टू नेटवर्क) नामक एक नयी और तीव्र पार्सल सेवा की शुरू की है. इसके तहत अब पटना से नयी दिल्ली तक अधिकतम 72 घंटों में पार्सल पहुंच जायेगा. ये पार्सल प्रयागराज, लखनऊ और बरेली होते हुए सड़क मार्ग से दिल्ली पहुंचाये जायेंगे. इस सुव्यवस्थित रूटिंग से समय की बचत होगी और डिलीवरी की विश्वसनीयता बढ़ेगी. इस सेवा की शुरुआत के साथ भारतीय डाक विभाग पार्सल और लॉजिस्टिक सेवाओं के क्षेत्र में निजी कूरियर कंपनियों को सीधी चुनौती देने की तैयारी में है.

हर दिन 10 टन तक सामग्री भेजी जा सकती है

पीटी डिवीजन के वरीय अधीक्षक राजदेव प्रसाद ने बताया कि इस सेवा के माध्यम से हर दिन 10 टन तक सामग्री भेजी जा सकती है. यह सेवा स्पीड पोस्ट की तुलना में अधिक किफायती है, जिससे ग्राहकों को कम खर्च में तेज सेवा का लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि आरटीएन सेवा विशेष रूप से इ-कॉमर्स कंपनियों, व्यापारिक संस्थानों और सरकारी कार्यालयों के लिए अत्यंत उपयोगी है. इससे वे अपने पार्सल और दस्तावेज समय सीमा के भीतर गंतव्य तक पहुंचा सकेंगे. राजदेव प्रसाद ने बताया कि रोड नेटवर्क का उपयोग अब लॉजिस्टिक और पार्सल डिलीवरी के राष्ट्रीय नेटवर्क के रूप में उपयोग में लाया जा रहा है, जो एक रणनीतिक बदलाव है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है