Tej Pratap Yadav Video: तेज प्रताप के आवास पर दही-चूड़ा भोज की कैसी है तैयारी? वीडियो में देखिए पूरी व्यवस्था

Tej Pratap Yadav Video: जेजेडी सुप्रीमो तेज प्रताप यादव के आवास पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया है. इस भोज को लेकर क्या कुछ तैयारियां की गई हैं, इसकी जानकारी खुद तेज प्रताप यादव ने दी. दरअसल, TY Vlog के जरिए उन्होंने पूरी व्यवस्था को दिखाया.

By Preeti Dayal | January 14, 2026 11:12 AM

Tej Pratap Yadav Video: आज मकर संक्रांति के मौके पर जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के प्रमुख तेज प्रताप यादव के आवास पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया है. इस भोज को लेकर किस तरह से तैयारियां की गई हैं, इसकी जानकारी खुद तेज प्रताप यादव ने दी. दरअसल, उन्होंने TY Vlog के जरिए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने पूरी व्यवस्था को दिखाया.

वीडियो में क्या देखा गया?

तेज प्रताप के वीडियो में देखा गया कि एक दिन पहले ही तमाम व्यवस्थाएं कर ली गई हैं. चूड़ा-दही, तिल, तिलकुट सब कुछ का इंतजाम हो गया है. टेंट भी लगाए गए हैं. इसके साथ ही कुर्सियां भी मंगवा ली गई. अब बस मेहमानों के आने का ही इंतजार है.

13 जनवरी को राबड़ी आवास पहुंचे थे तेज प्रताप

तेज प्रताप यादव ने आज के भोज के लिए बिहार सरकार के कई मंत्रियों को न्योता दिया है. ऐसे में आज के इस भोज पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई है. इतना ही नहीं, कल रात तेज प्रताप यादव राबड़ी आवास भी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पिता लालू प्रसाद, मां राबड़ी देवी और छोटे भाई तेजस्वी यादव को भी न्योता दिया था. इसकी तस्वीरें उन्होंने एक्स के जरिए शेयर की थी.

ऐसे में लालू आवास में पारिवारिक माहौल भी देखने को मिला. तेज प्रताप यादव ने अपनी भतीजी कात्यायनी को गोद में लिया और कुछ देर तक उसके साथ खेलते नजर आए. इससे पहले 1 जनवरी को तेज प्रताप यादव राबड़ी देवी के बर्थडे पर उनके आवास पहुंचे थे. केक कटवाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी.

तेज प्रताप के आवास पर दही-चूड़ा का भोज खास

मालूम हो, मंगलवार को डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने भी दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया था. जिसमें तेज प्रताप यादव पहुंचे थे. अब आज तेज प्रताप यादव के आवास पर होने वाले दही-चूड़ा भोज को बेहद खास माना जा रहा है. खास इसलिए माना जा रहा क्योंकि सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष के नेताओं को न्योता भेजा गया है. ऐसे में तस्वीरें क्या कुछ होती हैं, यह देखना रोचक होगा.

Also Read: Bihar Cabinet: 53 साल बाद इंद्रपुरी जलाशय परियोजना को हरी झंडी, सोन नदी से इन जिलों को मिलेगा ढाई गुना अधिक पानी