Bihar Politics: तेज प्रताप यादव के दही-चूड़ा भोज में पहुंचे लालू प्रसाद, नहीं दिखे तेजस्वी और राबड़ी देवी
Bihar Politics: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद आज बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के दही-चूड़ा भोज में पहुंचे. मंगलवार की रात ही तेज प्रताप यादव ने राबड़ी आवास जाकर निमंत्रण दिया था. लेकिन, भोज में तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी नहीं दिखे.
Bihar Politics: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के दही-चूड़ा भोज में पहुंचे. गेट पर ही तेज प्रताप यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद का स्वागत किया. इस दौरान पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. तेज प्रताप यादव ने मंगलवार की रात लालू परिवार को न्योता दिया था. ऐसे में आज लालू प्रसाद भोज में तो पहुंचे लेकिन छोटे भाई तेजस्वी यादव और मां राबड़ी देवी इस दौरान नजर नहीं आए.
राज्यपाल के साथ दिखे लालू प्रसाद
तेज प्रताप यादव के दही-चूड़ा भोज से जुड़ी कई तस्वीरों में देखा गया कि लालू प्रसाद बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के साथ स्टेज पर बैठे थे. इसके साथ ही तेज प्रताप यादव अपने पिता के साथ एक ही सोफे पर बैठे हुए दिखे. दरअसल, मंगलवार को तेज प्रताप यादव ने लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को भी न्योता दिया था. ऐसे में आज लालू प्रसाद का तेज प्रताप के निमंत्रण पर भोज में शामिल होना बेहद खास माना जा रहा है.
पशुपति पारस, साधु यादव के साथ ये भी पहुंचे
आज तेज प्रताप यादव के दही-चूड़ा भोज में उनके मामा साधु यादव पहुंचे. इसके अलावा पशुपति पारस, प्रभुनाथ यादव और अन्य नेताओं ने शिरकत की. दरअसल, तेज प्रताप यादव ने सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष के कई नेताओं को निमंत्रण दिया था. ऐसे में यह कार्यक्रम बेहद खास माना जा रहा है. सत्ता पक्ष के कौन-कौन नेता तेज प्रताप यादव के भोज में पहुंचते हैं, यह देखने वाली बात होगी.
वीडियो शेयर कर दिखाई थी व्यवस्था
इससे पहले तेज प्रताप यादव ने TY Vlog के जरिए एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने तमाम व्यवस्थाओं को दिखाया था. चूड़ा-दही, तिल, तिलकुट सब कुछ का इंतजाम हो चुका था. टेंट भी लगाए गए थे. इसके साथ ही कुर्सियां भी मंगवा ली गई थी. ऐसे में आज बैक टू बैक मेहमानों के आने का सिलसिला जारी है.
