Tej Pratap Yadav: लालू प्रसाद के भोज में आने पर बोले तेज प्रताप- पिता का आशीर्वाद मिला, तेजस्वी के नहीं पहुंचने पर क्या कहा?

Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव ने लालू प्रसाद के भोज में आने पर कहा, पिता का मुझे आज आशीर्वाद मिला. इसके साथ ही तेजस्वी यादव के भोज में नहीं पहुंचने पर कहा, वे हमारे छोटे भाई हैं. थोड़ा लेट से सो कर उठते हैं.

By Preeti Dayal | January 14, 2026 2:18 PM

Tej Pratap Yadav: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद आज अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के आवास पर दही-चूड़ा भोज में पहुंचे. लालू प्रसाद के भोज में आने के बाद तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, पिता का आशीर्वाद मुझे मिला है. बिहार के गवर्नर भी आएं थे, उन्होंने भी आशीर्वाद दिया है. बड़े-बुजुर्गों से आशीर्वाद लेते हुए कुछ नया काम करना है.

तेजस्वी के भोज में नहीं आने पर क्या बोले तेज प्रताप?

इसके साथ ही मीडिया की तरफ से जब तेजस्वी यादव के भोज में नहीं आने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, तेजस्वी हमारे छोटे भाई हैं. वे थोड़ा लेट से सो कर उठते हैं. इस तरह से तेज प्रताप यादव ने बड़ी बात कही. लेकिन तेजस्वी यादव बड़े भाई तेज प्रताप के भोज में आते हैं या नहीं, यह देखना होगा. मालूम हो, मंगलवार को तेज प्रताप ने तेजस्वी यादव को भी न्योता दिया था.

भोज में पहुंचे प्रभुनाथ यादव ने क्या कहा?

आज तेज प्रताप यादव के दही-चूड़ा भोज में प्रभुनाथ यादव भी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, राज्यपाल और लालू जी ने आशीर्वाद दिए हैं. आज से दिन शुभ होने वाला है. परिवार एक है, कोई दूरी नहीं है. हम अपने भगिना को आशीर्वाद दिया है. साथ ही उन्होंने यह भी बड़ी बात कही कि तेज प्रताप यादव बहुत आगे जाने वाले हैं. दोनों भाई एक साथ हैं. सारे मामा का आशीर्वाद है.

लालू-तेज प्रताप एक ही सोफे पर दिखे

तेज प्रताप यादव के दही-चूड़ा भोज से जुड़ी कई तस्वीरों में देखा गया कि लालू प्रसाद बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के साथ स्टेज पर बैठे थे. इसके साथ ही तेज प्रताप यादव अपने पिता के साथ एक ही सोफे पर बैठे हुए दिखे. दरअसल, मंगलवार को तेज प्रताप यादव ने लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को भी न्योता दिया था. ऐसे में आज लालू यादव का तेज प्रताप के निमंत्रण पर भोज में शामिल होना बेहद खास माना जा रहा है. साथ ही तेजस्वी यादव के आने का इंतजार है.

Also Read: Bihar Politics: तेज प्रताप यादव के दही-चूड़ा भोज में पहुंचे लालू प्रसाद, नहीं दिखे तेजस्वी और राबड़ी देवी