Bihar Politics: ‘RCP सिंह का स्वागत है’, रत्नेश सदा के दही-चूड़ा भोज में पहुंचे जेडीयू विधायक का बड़ा बयान
Bihar Politics: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रत्नेश सदा के दही-चूड़ा भोज में विधायक श्याम रजक पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनसुराज नेता आरसीपी सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने आरसीपी सिंह को खुला ऑफर देते हुए कहा, अगर वे जेडीयू में आना चाहते हैं, तो स्वागत है.
Bihar Politics: बिहार में दही-चूड़ा भोज के बीच सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. आज कई राजनीतिक नेताओं के आवास पर दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया है. ऐसे में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रत्नेश सदा ने भी भोज का आयोजन किया, जिसमें विधायक श्याम रजक पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया के सामने जनसुराज नेता आरसीपी सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया.
आरसीपी सिंह को श्याम रजक ने दिया खुला ऑफर
दरअसल, आरसीपी सिंह के जेडीयू में शामिल होने की अटकलों को लेकर श्याम रजक से सवाल किया गया. जिस पर उन्होंने कहा, वो अलग थे ही कब. अगर वे जेडीयू में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है. वे आएं. इस तरह श्याम रजक के बयान के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इससे पहले आरसीपी सिंह ने खुद ही बड़ा बयान सीएम नीतीश कुमार के साथ रिश्ते को लेकर दिया था.
आरसीपी सिंह ने क्या कहा था?
आरसीपी सिंह ने सीएम नीतीश के साथ रिश्ते को लेकर कहा था, हम दोनों तो एक ही हैं. हम उनके साथ 25 सालों तक रहे हैं. जितना हम उन्हें जानते हैं और वे मुझे जानते हैं, उतना कोई नहीं जानता. साथ ही जेडीयू में वापस आने पर कहा था, ये तो आपको पता चल जाएगा. इस तरह से कई तरह की बयानबाजी तमाम राजनीतिक नेताओं की तरफ से की जा रही है.
सीएम नीतीश भी पहुंचे पूर्व मंत्री के आवास पर
आज भोज में पहुंचे श्याम रजक ने तेज प्रताप यादव के दही-चूड़ा भोज में जाने के सवाल पर कहा कि हम सभी जगह जायेंगे. यह मौका शिष्टाचार और परंपरा का हिस्सा है. इस पर किसी तरह की राजनीति नहीं होती है. जानकारी के मुताबिक, आज पूर्व मंत्री के दही-चूड़ा भोज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंचे थे. इस दौरान संजय झा भी मौजूद रहे. ऐसे में दही-चूड़ा भोज के बीच और किस तरह के बयान आते हैं, इस पर नजरें टिकी हुई है.
