मनेर से लापता हुए युवक का शव दानापुर में नाले में मिला

दानापुर/ मनेर. थाना क्षेत्र के गुरुवार को गोला रोड के पुलिस कॉलोनी के समीप पानी भरे नाले से एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गयी.

By MAHESH KUMAR | January 16, 2026 12:48 AM

दानापुर/ मनेर. थाना क्षेत्र के गुरुवार को गोला रोड के पुलिस कॉलोनी के समीप पानी भरे नाले से एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान मनेर के मौलानीपुर निवासी स्व रामजी राय के 40 वर्षीय पुत्र जितेंद्र राय के रूप में की गयी है.

गुरुवार की सुबह नाले से शव मिलने की सूचना पर डायल 112 और स्थानीय पुलिस पहुंची और शव को बाहर से निकाला. घटनास्थल पर लोगों ने शव की पहचान की तो पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी. सूचना पर परिजन पहुंचे और मृतक की पहचान जितेंद्र राय के रूप में की. मृतक के परिजनों ने मनेर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. मृतक के साले सुशील कुमार ने बताया कि 10 जनवरी को अपनी सास के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए घर से सुल्तानपुर गोसाई टोला के लिए निकले थे लेकिन वहां भी नहीं पहुंचे. उनका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा था. मृतक के परिजनों ने मारपीट कर शव को पानी भरे गड्ढे में फेंक देने की आशंका जतायी है. मितेंद्र राय के पांच बच्चे हैं. प्रभारी थानाध्यक्ष सिंटू कुमार झा ने बताया कि पानी भरे नाले से शव बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है