शराब के दो मामलों के अनुसंधान में लापरवाही बरतने के आरोप में दो आइओ का वेतन बंद
सेंट्रल रेंज के आइजी जितेंद्र राणा ने रामकृष्णानगर थाने में दर्ज शराब के दो कांडों के अनुसंधानकर्ताओं के वेतन को बंद कर दिया है.
-सेंट्रल रेंज के आइजी ने की कार्रवाई, सिटी एसपी पूर्वी के थानों में दर्ज शराब से जुड़े कांड की समीक्षा की संवाददाता, पटना सेंट्रल रेंज के आइजी जितेंद्र राणा ने रामकृष्णानगर थाने में दर्ज शराब के दो कांडों के अनुसंधानकर्ताओं के वेतन को बंद कर दिया है. इन दोनों पर अनुसंधान में लापरवाही बरतने का आरोप है. आइजी जितेंद्र राणा ने गुरुवार को सिटी एसपी पूर्वी के तहत आने वाले थानों में दर्ज शराब के कांडों की समीक्षा की. बैठक में सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार के साथ ही डीएसपी टू रंजन कुमार, गौरीचक व गोपालपुर के थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. इस दौरान आइजी ने शराब से जुड़े लंबित कांडों के निबटारा में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही बड़ी मात्रा में शराब के साथ जब्त वाहनों के मालिकों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने को कहा. उनकी पहचान के लिए शराब की खरीद-बिक्री के दौरान उपयोग में लाये गये जीएसटी नंबर की जांच करने का निर्देश दिया है, ताकि यह पता चल सके कि किस व्यक्ति ने चेक या आरटीजीएस के माध्यम से किस व्यक्ति के खाते में राशि का भुगतान किया था. साथ ही जब्त वाहनों पर लगे फास्ट टैग का डिटेल पता कर शराब माफिया तक पहुंचाने को कहा है. आइजी ने बैठक में यह कहा कि वे फास्ट टैग के माध्यम से यह पता कर सकते हैं कि उसे किस व्यक्ति ने रिचार्ज किया था और फास्ट टैग कहां से जारी किया गया था. साथ ही आइजी ने जब्त वाहन का फाइनांस किस व्यक्ति ने कराया और किस बैंक से फाइनांस हुआ, इसकी भी जानकारी लेने को कहा है. इसके अलावा आइजी ने वाहन के इंश्योरेंस और जब्त मोबाइल फोन का सीडीआर निकालने को कहा है, ताकि उसके वास्तविक मालिक की पहचान की जा सके. आइजी ने शराब के कांड में जमानत पर मुक्त लोगों पर निगरानी रखने और सहयोग नहीं करने पर जमानत रद्दीकरण के लिए प्रस्ताव भी भेजने को कहा है. बैठक में आइजी ने गौरीचक थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक को धनरूआ थाने में दर्ज शराब से जुड़े एक कांड की अपने स्तर पर जांच कर अनुसंधान में प्रगति प्रतिवेदन सौंपने को कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
