अगले सप्ताह शुरू होगा डाकबंगला और गोलघर से अंडरग्राउंड केबलिंग का काम

अगले सप्ताह डाकबंगला और गोलघर से बिजली के तारों की अंडरग्राउंड केबलिंग का काम शुरू होगा. पेसू ने इसकी तैयारी कर ली है.

By DURGESH KUMAR | January 16, 2026 12:49 AM

संवाददाता, पटना अगले सप्ताह डाकबंगला और गोलघर से बिजली के तारों की अंडरग्राउंड केबलिंग का काम शुरू होगा. पेसू ने इसकी तैयारी कर ली है. केबल और पाइप वहां गिरा दिये गये हैं. एसडीडी मशीन से ओपन ट्रेंच खोदकर सतह के लगभग पांच फुट नीचे 33 केवी केबल, 11 केवी केबल और एलटी लाइन को बिछाया जायेगा. बाद में इसे स्लैब डालकर ऊपर से ढक दिया जायेगा. गोलघर से शुरू होने वाला अंडरग्राउंड केबलिंग का काम गांधी मैदान सर्किल के चारों ओर होगा. डाकबंगला से शुरू होने वाली अंडरग्राउंड केबलिंग एग्जीबिशन रोड चौराहा और भट्टाचार्या रोड व कदमकुआं चूड़ी मार्केट होते हुए बारी पथ तक जायेगी. एनओसी का हो रहा इंतजार अंडरग्राउंउ केबल गेल की पाइपलाइन की बगल से जानी है. इसके कारण गेल के अधिकारियों को कहा गया है कि वे साइट विजिट कर एनओसी दें. इसके लिए गुरुवार से गेल के अधिकारियों ने साइट विजिट शुरू भी कर दी है. सड़क को काट कर ओपन ट्रेंच खोदा जाना है, लिहाजा पथ निर्माण विभाग से भी एनओसी मांगी गयी है. बीएसएनएल और जियो के ऑप्टिकल फाइबर भी यहां जमीन के नीचे से गुजरे है. लिहाजा उनसे भी उनके केबल की जानकारी और एनओसी मांगी गयी है. अगले दो-तीन दिनों में ये सभी एनओसी मिल जायेंगे और अगले सप्ताह अंडरग्राउंउ केबलिंग का काम शुरू हो जायेगा. छह महीने इस काम को पूरे होने में लगेंगे और जुलाई तक यह पूरा हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है