सोशल मीडिया पर हथियार लहराना युवक को पड़ा महंगा, धराया

थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो वायरल होने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है.

By MAHESH KUMAR | January 16, 2026 12:50 AM

बिहटा. थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो वायरल होने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान आनंदपुर गांव निवासी सुमित कुमार के रूप में हुई है. उसके पास से एक देसी पिस्टल और दो कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार हाल ही में सोशल मीडिया पर एक युवक की पिस्टल के साथ फोटो वायरल हुई थी. नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) पटना के निर्देश पर बिहटा थाना पुलिस ने जांच शुरू की. गुप्त सूचना और सत्यापन के बाद आरोपी की पहचान की गयी और छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपी ने पिस्टल छिपाने की बात स्वीकार की, जिसके बाद हथियार बरामद किया गया. पटना पश्चिम सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर नजर रखे हुए है और अवैध हथियारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है