डायन के आरोप में महिला की हत्या मामले में दो गिरफ्तार

बाजितपुर गांव में डायन के आरोप और आपसी रंजिश में एक महिला की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है.

By MAHESH KUMAR | January 16, 2026 12:52 AM

प्रतिनिधि, बिहटा

बाजितपुर गांव में डायन के आरोप और आपसी रंजिश में एक महिला की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने महिला समेत दो को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 14 जनवरी को बिहटा थाना को सूचना मिली थी कि बाजितपुर गांव में आपसी विवाद में एक महिला की हत्या कर दी गयी है. मृतका की मां सरिता देवी के आवेदन पर थाने में मामला दर्ज किया गया, जिसमें 12 लोगों को नामजद किया गया है. पुलिस ने बाजितपुर गांव निवासी पिंटू राम और उसकी पत्नी अनीता देवी को गिरफ्तार किया है. आरोपितों को अंधविश्वास के चलते यह संदेह था कि मृतका जूही देवी द्वारा उनके छह माह के बच्चे पर डायन का प्रभाव डाला गया था, जिससे बच्चे की मौत हो गयी. इसी शक और पुरानी रंजिश के कारण आरोपितों ने जूही देवी और उसके परिजनों के साथ मारपीट की, जिसमें जूही देवी की मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है