बिहार होकर गुजरेंगी पांच नई अमृत भारत एक्सप्रेस

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल द्वारा पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से होकर गुजरने वाली पांच नयी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है.

By DURGESH KUMAR | January 16, 2026 12:47 AM

संवाददाता, पटना यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल द्वारा पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से होकर गुजरने वाली पांच नयी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है. इन ट्रेनों के परिचालन से बिहार के प्रमुख रेलखंडों और स्टेशनों को देश के बड़े शहरों से तेज, सुरक्षित और आधुनिक रेल सेवा का लाभ मिलेगा. इन नयी ट्रेनों में हावड़ा–आनंद विहार, सियालदह–बनारस, पनवेल–अलीपुरद्वार, डिब्रूगढ़–गोमतीनगर तथा कामाख्या–रोहतक अमृत भारत एक्सप्रेस शामिल हैं. उद्घाटन के अवसर पर ये ट्रेनें विशेष (इनॉगुरल स्पेशल) के रूप में चलायी जायेंगी. इनका परिचालन 17 और 18 जनवरी 2026 से प्रारंभ होगा. बिहार में ये ट्रेनें गया, डीडीयू, पटना, आरा, बक्सर, हाजीपुर, सोनपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, मानसी, नौगछिया और कटिहार जैसे प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव करेंगी. इससे राज्य के यात्रियों को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, असम और उत्तर-पूर्व भारत से सीधा और बेहतर रेल संपर्क मिलेगा. रेल प्रशासन के अनुसार, इन ट्रेनों के नियमित परिचालन की विस्तृत जानकारी अलग से जारी की जायेगी. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि अमृत भारत एक्सप्रेस आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं और इससे बिहार के रेल यात्रियों को तेज, आरामदायक और विश्वसनीय यात्रा का अनुभव मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है