ट्रक के धक्के से बाइक सवार मां की गोद से गिरी बच्ची, मौत

हादसे में बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गये. वहीं अपनी मां की गोद से सड़क पर गिरी नौ माह की बच्ची की मौत हो गयी.

By MAHESH KUMAR | January 16, 2026 12:49 AM

प्रतिनिधि, फतुहा

फतुहा प्रखंड के पचरुखिया थाना क्षेत्र के बिहटा-दनियावां-सरमेरा एसएच 78 पर सैदापुर मसाढ़ी पुल के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को धक्का मार दिया. हादसे में बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गये. वहीं अपनी मां की गोद से सड़क पर गिरी नौ माह की बच्ची की मौत हो गयी.

मृत बच्ची की पहचान दनियावां थाना क्षेत्र के तरौरा गांव निवासी टुनटुन कुमार की पुत्री नंदनी कुमारी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि दनियावां गांव निवासी टुनटुन कुमार पत्नी काजल देवी व छोटी बच्ची नंदनी कुमारी और जीजा रामपाल के साथ अपने ग्राम से अपनी ससुराल फुलवारीशरीफ जा रहे थे. वह जैसे ही सैदनपुर मसाढ़ी गांव के पुल के पास पहुंचे कि विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने बाइक में धक्का मार दिया. धक्का लगते ही टुनटुन, रामपाल और काजल सड़क पर गिर कर घायल हो गये. वहीं अपनी मां काजल की गोदी से मासूम नंदनी सड़क पर गिर गयी, इस कारण उसे गंभीर चोट लगी. चारों घायलों को बगल के मसाढ़ी गांव स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर मासूम नंदनी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पचरुखिया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. साथ ही ट्रक और बाइक को भी जब्त कर लिया. सभी घायलों को पटना भेज दिया गया. वहीं मासूम नंदनी की मौत से उसके घर में कोहराम मच गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है