बिहार में वज्रपात से सात लोगों की मौत, मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली गिरने का जारी किया था अलर्ट

पटना : बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से मंगलवार को सात लोगों की मौत हो गयी. राजधानी पटना स्थित बिहार राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र यानी आपदा प्रबंधन विभाग ने सात लोगों की मौत वज्रपात से होने की सूचना दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2020 8:10 PM

पटना : बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से मंगलवार को सात लोगों की मौत हो गयी. राजधानी पटना स्थित बिहार राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र यानी आपदा प्रबंधन विभाग ने सात लोगों की मौत वज्रपात से होने की सूचना दी है.

आपदा विभाग ने बताया है कि बेगूसराय में तीन, भागलपुर में एक, मुंगेर में एक, कैमूर में एक और जमुई में एक व्यक्ति की मौत मंगलवार को वज्रपात से हुई है. मंगलवार की देर शाम साढ़े छह बजे तक बिहार में कुल सात लोगों की मौत की सूचना है.

मालूम हो कि मौसम विभाग ने पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में मॉनसूनी पूरी तरह सक्रिय है. मौसम विभाग ने मंगलवार को भी कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना जतायी थी.

पटना, जहानाबाद, नवादा, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, सीवान, छपरा, बांका के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया था कि इन इलाकों में गरज के साथ तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.

साथ ही मौसम विभाग ने बिहार के लोगों से अपील की है कि बारिश और बिजली कड़कने के दौरान अपने घरों से बाहर ना निकलें. वहीं, आपदा विभाग ने गाइड लाइन को फॉलो करने की बात कही है.