profilePicture

जाति आधारित गणना के हिसाब से बजट में हो प्रावधान

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि जाति आधारित गणना के हिसाब से बजट में प्रावधान किये जाएं.

By Prabhat Khabar News Desk | March 3, 2025 1:13 AM
जाति आधारित गणना के हिसाब से बजट में हो प्रावधान

तेजस्वी ने कहा, सरकार हमारी माई-बहिन योजना की कॉपी करके उसे अपने बजट में करे शामिल

संवाददाता, पटना

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि जाति आधारित गणना के हिसाब से बजट में प्रावधान किये जाएं. राजद कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में रविवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राजद नेता सरकार से मांग की कि तीन मार्च को प्रस्तुत होने वाले बजट में बिहार सरकार हमारी तरफ से घोषित माई-बहिन योजना की नकल करके महिलाओं के खाते में 2500 रुपये देने की घोषणा करे. कहा कि महिलाओं को आर्थिक न्याय की जरूरत है. साथ ही उन्होंने बजट में वृद्धावस्था, दिव्यांगता और विधवा पेंशन की राशि को 400 से बढ़ाकर 1500 किये जाने की मांग की है. सरकार बिहार में 200 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा करे. तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार इसी सत्र में आरक्षण व्यवस्था को बढ़ाकर 75 % करने और इसे नौवीं अनुसूची में शामिल करवाने के लिए भारत सरकार के पास प्रस्ताव भेजे. राजद इस प्रस्ताव का समर्थन करने को तैयार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version