Good News! पटना हाईकोर्ट को जल्द मिलेंगे दो नए जज, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की सिफारिश

Bihar News: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने बैठक में पटना हाईकोर्ट के लिए दो नए जजों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. दो नाम सुझाए गए हैं. इस कदम से पटना हाईकोर्ट में न्यायिक कार्य का बोझ कम होगा. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | July 7, 2025 8:35 AM

Bihar News: पटना हाईकोर्ट को नये जजों की सौगात मिलने वाली है. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 1 जुलाई को हुई बैठक में पटना हाईकोर्ट के लिए दो नए जजों की नियुक्ति की अनुशंसा की है. सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने अधिवक्ता अजीत कुमार और प्रवीण कुमार को पटना हाईकोर्ट का जज बनाए जाने की अनुशंसा की है. दो नए जजों की नियुक्ति के बाद पटना हाई कोर्ट में न्यायिक कार्य का बोझ कुछ हद तक कम होने की उम्मीद है. 

केंद्र की तरफ से मंजूरी बाकी

हाल के वर्षों में पटना हाई कोर्ट में जजों की संख्या को लेकर कई बार चिंता जताई गई थी. हालांकि, अभी इन दो नामों को केंद्र सरकार की तरफ से औपचारिक नियुक्ति की मंजूरी दी जानी बाकी है, जिसके बाद ये दोनों अधिवक्ता जज के पद की शपथ ग्रहण करेंगे.

9 हाईकोर्ट में जजों की नियुक्ति को मंजूरी

बता दें, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दिल्ली और पटना सहित देश के 9 हाईकोर्ट में जजों की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इस कॉलेजियम की अध्यक्षता भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर. गवई ने की है. इसके अलावा कॉलेजियम ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के जज के रूप में 10 न्यायिक अधिकारियों की नियुक्ति के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है. 

इन जजों के नाम पर लगी मुहर

कॉलेजियम की तरफ से जिन न्यायिक अधिकारियों के नाम पर मुहर लगी है उनमें वीरेंद्र अग्रवाल, मंदीप पन्नू, प्रमोद गोयल, शालिनी सिंह नागपाल, अमरिंदर सिंह ग्रेवाल, सुभाष मेहला, सूर्य प्रताप सिंह, रूपिंदरजीत चहल, आराधना साहनी, यशवीर सिंह राठौर हैं. 

ALSO READ: Voter List Correction: “3 करोड़ से अधिक मतदाताओं का कट सकता है नाम”, ADR ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की अपील