25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना के महावीर हार्ट हॉस्पीटल में अब गरीब करबा सकेंगे हार्ट सर्जरी, मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ

बिहार दिवस पर महावीर वात्सल्य अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए पटना की सिविल सर्जन डॉ विभा सिंह ने कहा कि इस योजना के तहत सूचीबद्ध हो जाने के बाद गरीब लोग इस अस्पताल में हार्ट सर्जरी करबा पायेंगे. पटना जिले में कुल 3,22,086 लोगों को आयुष्मान कार्ड प्रदान की गयी है.

पटना. पटना की सिविल सर्जन डॉ विभा सिंह ने बिहार दिवस के मौके पर महावीर हार्ट हॉस्पीटल में हार्ट सर्जरी के मरीजों को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने की घोषणा की हैं. बिहार दिवस पर महावीर वात्सल्य अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सूचीबद्ध हो जाने के बाद गरीब लोग इस अस्पताल में हार्ट सर्जरी करबा पायेंगे.

सिविल सर्जन डॉ विभा सिंह ने कहा कि आयुष्मान भारत कार्यक्रम का शुभारंभ 23 सितंबर, 2018 को हुआ था. यह विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना कार्यक्रम है. उन्होंने कहा कि पटना जिले में कुल 3,22,086 लोगों को आयुष्मान कार्ड प्रदान कर सरकारी एवं निजी सूचीबद्ध अस्पतालों में 59695 लोगों का चिकित्सा किया गया है. अब तक 35 सरकारी एवं 71 निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है.

बिहार दिवस के मौके पर आज पूर्व से सूचीबद्ध निजी अस्पताल महावीर वात्सल्या अस्पताल को सीटीवीएस (कार्डियक सर्जरी) में चिकित्सा करने की अनुमति प्रदान की गई. उन्होंने कहा कि आप सभी से अनुरोध है कि आयुष्मान भारत के प्रचार प्रसार में अपने स्तर से विशेष बल दें. डॉ विभा कुमारी सिंह ने कहा कि आज हम विकसित बिहार में रह रहे हैं. इसमें आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है. आज के इस आयोजन में अस्पताल के सारे चिकित्सक ,चिकित्सा कर्मी एवं आयुष्मान भारत के समस्त टीम को मेरी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं.

कार्यक्रम में बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के निदेशक आलोक कुमार ने आयुष्मान भारत कार्यक्रम के बारे में बताया कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ सभी सूचीबद्ध लाभार्थियों को निश्चित रूप से मिले इसके लिए जिले में 28 मार्च से अभियान चलाया जाएगा. जिला कार्यक्रम समन्वयक पटना डॉ मनोज कुमार ने बताया कि 28 मार्च से 4 अप्रैल 2022 तक पूरे जिले में सघन रूप से आई स्मार्ट कार्ड बनाने हेतु अभियान चलाया जाएगा, जिसमें यूटीआई एवं कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें