25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

NIRF-2021 : ओवरऑल रैंकिंग में बिहार से केवल IIT पटना, इस साल NIT भी सूची से बाहर

नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ), 2021 की ताजा रैंकिंग में बिहार के दो शिक्षण संस्थान आइआइटी पटना और एनआइटी पटना ने जगह बनायी है. वहीं, ओवरऑल रैंकिंग में बिहार से एकमात्र संस्थान आइआइटी पटना ही जगह बना पाया है.

पटना. नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ), 2021 की ताजा रैंकिंग में बिहार के दो शिक्षण संस्थान आइआइटी पटना और एनआइटी पटना ने जगह बनायी है. वहीं, ओवरऑल रैंकिंग में बिहार से एकमात्र संस्थान आइआइटी पटना ही जगह बना पाया है.

इस बार एनआइटी, पटना ओवरऑल रैंकिंग से बाहर हो गया है, जबकि आइआइटी पटना ने अपनी ओवरऑल रैंकिंग में लगातार तीसरा साल सुधार किया है. इस बार आइआइटी पटना ने रिसर्च में भी स्थान बनाया है.

ओवरऑल कैटेगरी में आइआइटी पटना ने 47.67 स्कोर के साथ 51वां स्थान प्राप्त किया है, जो 2020 से तीन पायदान ऊपर है. 2020 में आइआइटी पटना को 48.09 स्कोर के साथ 54वां स्थान मिला था. 2019 में इसे 58वां स्थान प्राप्त हुआ था.

आइआइटी पटना ने इंजीनियरिंग कॉलेजों की सूची में पुन: सुधार किया है. इस बार 2019 से भी बेहतर रैंक हासिल किया है. इंजीनियरिंग कॉलेजों की सूची में आइआइटी पटना ने पांच पायदान की छलांग लगायी है. उसने 57.38 स्कोर पाकर 21वां स्थान प्राप्त किया है.

2020 में इसने 55.74 स्कोर प्राप्त कर 26वां स्थान प्राप्त किया था, 2019 में 22वां स्थान मिला था. इस बार आइआइटी पटना ने रिसर्च में पहली बार जगह बनायी है. रिसर्च में शामिल टॉप-50 में आइआइटी पटना को 47 रैंक प्राप्त हुआ है. रिसर्च कैटेगरी में उसका स्कोर 39.99 है.

आइआइटी पटना का रैंक

  • कैटेगरी 2021 2020

  • ओवरऑल 51 54

  • इंजीनियरिंग कॉलेज 21 26

  • रिसर्च 47 …

एनआइटी पटना का रैंक

  • कैटेगरी 2021 2020

  • ओवरऑल … 177

  • इंजीनियरिंग कॉलेज 72 92

इंजीनियरिंग कॉलेज की सूची में एनआइटी की छलांग

इस बार ओवरऑल कैटेगरी से एनआइटी पटना बाहर हो गया है. 2020 उसे 177वां स्थान मिला था. वहीं, एनआइटी पटना ने इंजीनियरिंग कॉलेज सूची में काफी सुधार किया है. इसमें उसने 42.06 स्कोर प्राप्त कर 72वां प्राप्त किया है, पिछले साल 38.21 स्कोर के साथ उसे 92वां स्थान मिला था. 2019 में उसका 134वां स्थान था.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें