पटना वीमेंस क्रिकेट लीग में ज्योति सीसी और उमा इलेवन विजयी

टना जिला क्रिकेट संघ संचालन समिति के तत्वावधान में चल रही पटना वीमेंस क्रिकेट लीग में शुक्रवार को ज्योति सीसी और उमा इलेवन ने जीत हासिल की.

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 1:12 AM

पटना. पटना जिला क्रिकेट संघ संचालन समिति के तत्वावधान में चल रही पटना वीमेंस क्रिकेट लीग में शुक्रवार को ज्योति सीसी और उमा इलेवन ने जीत हासिल की. उमा इलेवन की यह लगातार दूसरी जीत है. संपतचक स्थित लॉ मार्टिनियर वर्ल्ड स्कूल परिसर स्थित बिहार क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर चल रही इस लीग के पहले मैच में सीएमएस क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 21.2 ओवर में नौ विकेट पर 49 रन बनाये. जवाब में ज्योति सीसी ने 7.2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 53 रन बना कर मैच को जीत लिया. दूसरे मैच में उमा इलेवन ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 5 विकेट पर 209 रन बनाये. जवाब में रेणु इलेवन की टीम 15.1 ओवर में मात्र 32 रन पर ऑलआउट हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है