25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मौसम के आगे भारतीय रेल का पूर्णत: समर्पण, कोहरे के कारण बिहार से चलनेवाली 12 और ट्रेनें रहेंगी रद्द

रेलवे की ओर से बताया गया है कि कोहरे के कारण संरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के लिए एक दिसंबर से 28 फरवरी के बीच 12 और ट्रेनों काे रद्द किया गया है. जबकि चार ट्रेनों के परिचालन के दिन घटाये गये है.

पटना. भारतीय रेल ने मौसम के आगे पूर्णत: समर्पण कर दिया है. बिहार से गुजरनेवाली दो दर्जन से अधिक ट्रेनें पहले से ही रद्द हैं, अब रेलवे ने एक दर्जन से अधिक और ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा कर दी है. रेलवे की ओर से बताया गया है कि कोहरे के कारण संरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के लिए एक दिसंबर से 28 फरवरी के बीच 12 और ट्रेनों काे रद्द किया गया है. जबकि चार ट्रेनों के परिचालन के दिन घटाये गये है. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पहले भी कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द व कुछ ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी कर चलाये जाने की सूचना 14 व 18 नवंबर को दी गयी थी. ताकि यात्रियों को कोई असुविधा नहीं हो.

पूर्णतः रद्द ट्रेने

  • 14524 अंबाला-बरौनी हरिहर एक्स- 03 दिसंबर से 28 फरवरी तक

  • 14523 बरौनी-अंबाला हरिहर एक्सप्रेस – 05 दिसंबर से 02 मार्च तक

  • 14006 आनंद विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस – 01 दिसंबर से 28 फरवरी तक

  • 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस – 03 दिसंबर से 02 मार्च तक

  • 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्स – 01 दिसंबर-28 फरवरी तक

  • 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्स- 03 दिसंबर से 02 मार्च तक

  • 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस02 दिसंबर से 27 फरवरी तक

  • 15904 चंडीगढ-डिब्रूगढ़ एक्सप्रे- 04 दिसंबर से 01 मार्च तक

  • 15621 कामाख्या-आनंद विहार एक्स-01 दिसंबर से 23 फरवरी तक

  • 15622 आनंद विहार-कामाख्या एक्स- 02 दिसंबर-24 फरवरी तक

  • 14618 अमृतसर-बनमनखी जनसेवा एक्सप्रेस-01 दिसंबर से 28 फरवरी तक

  • 14617 बनमनखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस – 03 दिसंबर से 02 मार्च तक

परिचालन के दिनों में कमी कर चलने वाली ट्रेनें

एक दिसंबर से 28 फरवरी तक प्रारंभिक स्टेशन से खुलने वाली ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की गयी है.

  1. 12505 कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस – हर बुध, शुक्र व रविवार को रद्द

  2. 12506 आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस – हर मंगल, शुक्र व रविवार को रद्द

  3. 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नयी दिल्ली एक्सप्रेस – हर शनिवार को रद्द

  4. 12524 नयी दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस -हर रविवार को रद्द

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें